शिवसेना की कलह से हमारा लेना-देना नहीं, रामदास अठावले का एमवीए सरकार पर तंज

मुंबई : महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच केंद्रीय मंत्री व भारतीय रिपब्लिकन पार्टी के अध्यक्ष रामदास अठावले ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की। रामदास अठावले शनिवार को देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके आवास पर पहुचें। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के अन्य नेता भी मौजूद रहे।
फडणवीस से मुलाकात के बाद अठावले ने मीडिया से बातचीत की। अठावले ने कहा, मेरी देवेंद्र फडणवीस से बातचीत हुई है। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में हो रहे सियासी घटनाक्रम से भाजपा का लेना-देना नहीं है। हम सरकार बनाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। हम देखेंगे कि आने वाले समय में क्या होता है।
उन्होंने कहा, शिवसेना में फैली अंदरूनी कलह से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे अपने बीच के विवाद को खुद सुलझा लेंगे, इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। हम इंतजार कर रहे हैं और देख रहे हैं कि आगे क्या हो रहा है।
वहीं एमवीए सरकार पर तंज कसते हुए कहा, शरद पवार, अजीत पवार, उद्धव ठाकरे व संजय राउत कह रहे हैं कि उनके पास बहुमत है। इतने सारे विधायक आपको छोड़ चुके हैं। शिवसेना से 37 और 7-8 निर्दलीय आपके साथ नहीं है। ऐसे में आप बहुमत की बात कैसे कह सकते हैं?