‘कौन लोग हैं जो आरोपी को बचा रहे हैं?’ श्रीकांत त्यागी मामले में शिवपाल यादव ने उठाए सवाल

नोएडा - बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी द्वारा एक महिला के साथ बदसलूकी करने के मामले में अब सपा नेता शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए. वहीं बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सीएम योगी को धन्यवाद कहा. बता दें कि श्रीकांत त्यागी फिलहाल फरार है. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है.
शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, पुलिस के पास तो सारा तंत्र होता है, लेकिन फिर भी पुलिस आरोपी त्यागी को अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं कर पाई है. सपा नेता ने कहा कि कहीं न कहीं कोई तो है जो उसकी मदद कर रहा है. ये कौन लोग हैं जो आरोपी को बचा रहे हैं? वहीं शिवपाल यादव ने बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद दिया.
शिवपाल यादव ने कहा कि कि मैं बुलडोजर कार्रवाई के लिए सीएम योगी का धन्यवाद देता हूं, जब-जब बुलडोजर चलेगा तब तब मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद दूंगा. शिवपाल ने आगे कहा कि अयोध्या में भी जो कब्जे कर रहे हैं उनके निर्माण पर भी बुलडोजर चलना चाहिए. बता दें कि श्रीकांत त्यागी की आखिरी लोकेशन उत्तराखंड में मिली है जहां लगातार छापेमारी जारी रही है.
इससे पहले नोएडा सेक्टर-93 के ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में नोएडा अथॉरिटी की तरफ से त्यागी के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई है. नोएडा प्रशासन की तरफ से अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर सोमवार सुबह उसे तोड़ दिया गया है. इसके साथ ही, उसके धर-पकड़ के लिए पुलिस की पांच टीमें बना दी गई है.
ये मामला दो दिन पहले एक वीडियो वायरल होने से शुरू हुआ. इस वीडियो में श्रीकांत त्यागी नोएडा की एक पॉश सोसाइटी में एक महिला के साथ गालीगलौच करते दिखे. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ये मामला सुर्खियों में आया. वहीं रविवार रात त्यागी के गुंडे सोसाइडी में पहुंचने के बाद इस मामले में विवाद और अधिक बढ़ गया है.