नड्डा को चुनने के लिए बीजेपी में किसने डाला था वोट- सचिन पायलट का BJP पर वार

दिल्ली. कांग्रेस में नए पूर्णकालिक अध्यक्ष बनने की तैयारी चल रही है। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 17 अक्टूबर को होगा। इसे लेकर बुधवार (31 अगस्त 2022) को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कई सवालों के जवाब दिए, साथ ही बीजेपी पर निशाना साधा।
सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर प्रक्रिया चल रही है. कोई भी व्यक्ति नामांकन दाखिल कर सकता है। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर सवाल उठाए। पायलट ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष बने, जिन्होंने उन्हें वोट दिया. उन्होंने अपना नामांकन कब दाखिल किया? किन लोगों ने लड़ा चुनाव?
पायलट ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमें कोई भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर सकता है। खुला चुनाव है। इस प्रक्रिया में 24 सितंबर से 30 सितंबर तक हिस्सा ले सकते हैं। कांग्रेस में, यह एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से होता है। जिसे हमारी पार्टी के प्रतिनिधि वोट देंगे, वह चुनाव जीतकर आएगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को भी इंतजार करना चाहिए कि नतीजे क्या आएंगे.
उन्होंने कहा कि हम अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस में ओपन वोटिंग का इतिहास संजोए हुए हैं. किसी अन्य पार्टी में, खासकर भारतीय जनता पार्टी में, जो खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती है। पायलट ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि वहां नियुक्तियां कैसे होती हैं। राष्ट्रपति कौन चुनता है, जो नामांकन भरता है। उन्होंने कहा कि मैंने आज तक बीजेपी का नामांकन फॉर्म नहीं देखा.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 17 अक्टूबर को होगा। रविवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में यह फैसला लिया गया। यह बैठक पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के संगठन में पद छोड़ने या खुद पार्टी छोड़ने के बीच हो रही थी.