क्या गिरफ्तार होंगे मनीष सिसोदिया? दिल्ली में शराब पर बवाल

दिल्ली. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी मनीष सिसोदिया दिल्ली में शराब को लेकर चल रहे बवाल से घिरे हुए हैं. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर शुक्रवार को सीबीआई की टीम द्वारा छापेमारी की खबर के साथ ही बीजेपी लगातार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर हमले कर रही है. वहीं बीजेपी के आरोपों पर आप भी पलटवार कर रही है. इन सबके बीच अब बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या सीबीआई की छापेमारी के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा.
सीबीआई द्वारा उनके आवास पर छापेमारी के एक दिन बाद, दिल्ली के डिप्टी मनीष सिसोदिया ने शनिवार को दावा किया कि भाजपा सरकार डरी हुई है क्योंकि अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय विकल्प के रूप में उभर रहे हैं। सिसोदिया ने दावा किया कि 2024 का लोकसभा चुनाव सीएम अरविंद केजरीवाल बनाम पीएम नरेंद्र मोदी और आप बनाम बीजेपी होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल को रोकने के लिए छापेमारी नौटंकी थी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई या ईडी उन्हें अगले तीन-चार दिनों में गिरफ्तार कर सकती है. लेकिन, मैं कहना चाहता हूं कि हम डरते नहीं हैं, हम भगत सिंह के अनुयायी हैं। उन्होंने दावा किया कि पहले स्वास्थ्य विभाग संभाल रहे सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है और मुझे भी कुछ दिनों में गिरफ्तार किया जा सकता है. सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी की चिंता भ्रष्टाचार नहीं है, बल्कि वह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को निशाना बना रही है, जिनके शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कामों की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है और इसी वजह से सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी हुई है. . उन्होंने कहा कि देश की जनता आसन्न सरकारों को हटाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा सीबीआई और ईडी के इस्तेमाल से तंग आ चुकी है और साल 2024 में केजरीवाल को मौका देना चाहती है.
वहीं आम आदमी पार्टी के नेता संजय ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुद्दा शराब नीति का नहीं है. अगर ऐसा होता तो सबसे पहले गुजरात में छापेमारी होनी चाहिए थी, जहां जहरीली शराब से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. दरअसल, मुद्दा अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता का है।
मुद्दा यह है कि दिल्ली और पंजाब को जीतकर अरविंद केजरीवाल दिल्ली मॉडल के साथ गुजरात कैसे पहुंचे। बताया जा रहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दो दिवसीय गुजरात दौरे पर जाएंगे. आम आदमी पार्टी के दोनों प्रमुख नेता 22 अगस्त को अहमदाबाद पहुंचेंगे और दोपहर 3 बजे हिम्मतनगर में टाउन हॉल बैठक को संबोधित करेंगे. वह 23 अगस्त को दोपहर 3 बजे भावनगर में टाउनहॉल मीटिंग में भी शामिल होंगे.
इधर, मनीष सिसोदिया के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल शराब घोटाले के सरगना हैं. बीजेपी ने यह आरोप इस पूरे मामले में सिसोदिया का नाम आरोपी के तौर पर शामिल किए जाने के बाद लगाया था. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि आप घोटाले से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि आप मामले में सीबीआई की कार्रवाई पर राजनीति कर ध्यान बंटा रही है, जबकि उसका असली चेहरा सबके सामने आ गया है.