अगली बार मुझे भी गुवाहाटी लेकर जाओगे? एकनाथ शिंदे से बच्ची ने पूछा सवाल, लोगो ने किया ट्रोल

मुंबई. एकनाथ शिंदे अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर कामकाज संभाल चुके हैं लेकिन गुवाहाटी से जुड़ा विवाद अभी भी उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। अब एक बच्ची ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से सवाल पूछा तो वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। एकनाथ शिंदे भी बच्ची के सवाल को सुनकर हैरान हो गए।
दरअसल एकनाथ शिंदे से मिलने पहुंची बच्ची ने उनसे कहा, ‘अगर मैं भी बाढ़ पीड़ितों की पानी में जाकर मदद कर दूं तो मैं भी मुख्यमंत्री बन सकती हूं?’ बच्ची का यह सवाल सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे। जवाब में सीएम शिंदे ने कहा, ‘ऐसा होगा, होगा’। बच्ची ने आगे कहा, ‘पहले तो मैं पीएम नरेंद्र मोदी को ही पसंद करती थी, लेकिन अब आपको भी देखना अच्छा लगता है।इसके बाद बच्ची ने सीएम शिंदे से एक सवाल भी पूछा कि ‘क्या आप मुझे छुट्टी के दौरान गुवाहाटी घूमाने के लिए ले जाएंगे?’ बच्ची के इस सवाल पर शिंदे ने कोई जवाब नहीं दिया, बस सिर हिलाकर सहमति जताई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: आप दिल्ली नेता घनेंद्र भारद्वाज ने कहा कि ‘इसे तो घनघोर वाली बेइज्जती कहते हैं, एक छोटी सी बच्ची ने सीएम साहब को आईना दिखा दिया। अगर थोड़ी सी भी इंसानियत या शर्म बची होती तो मुख्यमंत्री जी तुरंत अपना पद छोड़ देते!’ रोशन राय नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मुख्यमंत्री को ट्रोल कर दिया इतनी छोटी उम्र में!’ अशोक शेखावत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बच्ची का यह समझना की गुवाहटी जाने से CM बन सकते हैं। यह CM के लिए शर्म की बात है!’
पत्रकार प्रभाकर मिश्रा ने लिखा कि ‘सोच रहा हूं कि बच्ची जब पूछ रही होगी, शिंदे साहब के दिल पर क्या बीत रही होगी?’ विवेक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब बच्चे तो भगवान का रूप होते हैं, इनको कहां समझ आता है कि गुवाहाटी क्यों गए थे?’ फराज अहमद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बच्ची को यह सवाल देवेंद्र फडणवीस से करना चाहिए।’ दुर्गा नाम की यूजर ने लिखा कि ‘बच्चे मन के सच्चे होते हैं। इसलिए जो मन में आए बेबाक होकर पूछते हैं। गुवाहाटी का नाम लेते ही शिंदे एकदम-से असहज हो गए।’
बता दें कि एकनाथ शिंदे शिवसेना के बागी विधायकों के साथ पहले सूरत और फिर वहां से असम के गुवाहटी पहुंच गए थे। जहां वह एक होटल में ठहरे हुए थे। इस दौरान असम भयंकर बाढ़ की चपेट में था, इसको लेकर विपक्षी दल के नेता बागी नेताओं और भाजपा पर तंज कस रहे थे।