कैबिनेट में यादव-मुस्लिमों का दबदबा, तेजस्वी यादव ने पिता लालू यादव के ही फॉर्मूले पर जताया भरोसा

राजद के 16 मंत्रियों में 9 मंत्री यादव व मुस्लिम हैं यानि 50 फीसदी से भी ज्यादा
 | 
तेजस्वी
दस साल से  ज्यादा तक बिहार में  राज करने वाले लालू प्रसाद यादव अपनी कामयाबी की सबसे बड़ी वजह एक खास समीकरण को मानते थे। वो M-Y समीकरण के सहारे अपनी पार्टी को सत्ता के पायदान तक पहुंचाते रहे। यानि मुस्लिम और यादव वोट बैंक। नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के विस्तार को देखा जाए तो लगता है कि तेजस्वी ने लालू के फार्मूले को अपनाया।

पटना.   दस साल  से भी ज्यादा समय तक बिहार पर राज करने वाले लालू प्रसाद यादव अपनी सफलता का सबसे बड़ा कारण एक खास समीकरण को मानते थे. एम-वाई समीकरण की मदद से उन्होंने अपनी पार्टी को सत्ता के पायदान पर ले जाना जारी रखा। यानी मुस्लिम और यादव वोट बैंक। नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के विस्तार पर नजर डालें तो लगता है कि तेजस्वी ने लालू के फॉर्मूले को अपनाया। नीतीश कुमार के कैबिनेट विस्तार में 31 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली. राजभवन के राजेंद्र मंडपम में राजद के 16, जदयू के 11, कांग्रेस के 2, जीतन राम मांझी की पार्टी हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) के 1 नेता के साथ एक निर्दलीय विधायक को शपथ दिलाई गई. राज्यपाल फागू चौहान ने राजभवन के राजेंद्र मंडपम में 31 मंत्रियों को शपथ दिलाई। राजद खेमे ने विस्तार से लालू यादव की एक झलक देखी.

कैबिनेट विस्तार में राजद कोटे से यादव समुदाय को सबसे ज्यादा वरीयता दी गई है. राजद के यादव 6 विधायक बने जबकि तेजस्वी यादव पहले ही डिप्टी सीएम हैं। आज 3 मुस्लिम विधायकों ने भी राजद कोटे से शपथ ली। कैबिनेट पर नजर डालें तो 16 मंत्रियों में 9 मंत्री यादव और मुस्लिम हैं यानी 50 फीसदी से ज्यादा। राजद ने M-Y समीकरण का पूरा ध्यान रखा है।

बिहार मंत्रिमंडल के विस्तार के तहत राजभवन के राजेंद्र मंडपम में राजद नेता तेज प्रताप यादव के साथ चार विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद अशोक चौधरी, रामानंद यादव, श्रवण कुमार के करीबी सुरेंद्र यादव ने शपथ ली। उनके बाद जद (यू) की शीला मंडल, राजद के समीर महासेठ, चंद्रशेखर और निर्दलीय समीर सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान राजद नेता काफी जोश में नजर आए।

शपथ के बाद तेजस्वी ने कहा कि उनकी पार्टी से मंत्री से नेता बने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की देखरेख में पूरे समर्पण के साथ काम करेंगे. वह बिहार को विकास के पथ पर ले जाने के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। उनका लक्ष्य युवाओं को रोजगार देना और समाज के कमजोर वर्ग का उत्थान कर उन्हें मुख्य धारा में शामिल करना है। 

Latest News

Featured

Around The Web