‘हमें गिरफ्तार करके भी कभी चुप नहीं करा पाओगे..’, हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल का केन्द्र पर हमला

नई दिल्ली – सोनिया गांधी से पूछताछ को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में विजय चौक पर विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पुलिस हिरासत में लेकर किंग्सवे कैंप ले जाया गया है. वहीं हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा, तानाशाही देखिए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकते, महंगाई और बेरोज़गारी पर चर्चा नहीं कर सकते. पुलिस और एजेंसियों का दुरूपयोग करके, हमें गिरफ़्तार करके भी, कभी चुप नहीं करा पाओगे.'सत्य' ही इस तानाशाही का अंत करेगा.
तानाशाही देखिए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकते, महंगाई और बेरोज़गारी पर चर्चा नहीं कर सकते।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 26, 2022
पुलिस और एजेंसियों का दुरूपयोग करके, हमें गिरफ़्तार करके भी, कभी चुप नहीं करा पाओगे।
'सत्य' ही इस तानाशाही का अंत करेगा। pic.twitter.com/M0kUXcwH8L
एक तरफ जहां सोनिया गांधी से ईडी ऑफिस में पूछताछ की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को किंग्सवे कैंप ले जाया गया है. राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा- हमने बेरोजगारी की बात की, ये हमें बैठने नहीं दे रहे हैं. अंदर चर्चा नहीं करते हैं. हमें यहां पर बैठने नहीं दे रहे हैं और गिरफ्तार कर रहे हैं.
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को विजय चौक से हिरासत में लिया गया है. वह राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें ज्ञापन देना चाहते थे. लेकिन विजय चौक से आगे नहीं जाने दिया गया. उसके बाद वे वहीं पर धरने पर बैठ गए थे. इसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया. नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन तेज है.