यूथ कांग्रेस चीफ श्रीनिवास के खींचे बाल, वीडियो वायरल होने पर दिल्ली पुलिस ने कहा- लेंगे एक्शन

नई दिल्ली - कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस पार्टी के नेताओं का प्रदर्शन जारी है. इसी दौरान राहुल गांधी समेत कांग्रेस के तमाम नेताओं, सांसदों को हिरासत में लिया गया है. वहीं दिल्ली में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस दौरान श्रीनिवास बीवी के साथ बदसलूकी का पुलिस पर आरोप लगा है.
कांग्रेस ने वीडिया जारी करते हुए आरोप लगाया कि हिरासत में लिए जाने के दौरान पुलिस के जवानों ने श्रीनिवास के साथ बदसलूकी की. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस के जवान श्रीनिवास को घेरे हैं और इसी दौरान एक कर्मी उनका बाल खींच रहा है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा कि हम कर्मचारियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं.
आजाद भारत में अगर कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने ही AICC मुख्यालय के बाहर भी नही आ सकते तो फिर किस बात का लोकतंत्र??
— Srinivas BV (@srinivasiyc) July 26, 2022
आखिर तानाशाह को इतना डर क्यों है?? pic.twitter.com/LDOv3uOwXH
दिल्ली पुलिस ने कहा कि, पहचान के बाद कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जाएगी. वहीं श्रीनिवास ने ट्विटर पर लिखा, ''आजाद भारत में अगर कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने ही AICC मुख्यालय के बाहर भी नहीं आ सकते तो फिर किस बात का लोकतंत्र?? आखिर तानाशाह को इतना डर क्यों है??''
बता दें कि नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में केंद्रीय एजेंसी ईडी सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है. इसी के विरोध में सड़क से लेकर संसद तक कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. दिल्ली में राहुल गांधी और कांग्रेस के कई अन्य सांसदों ने संसद भवन से मार्च निकाला. हालांकि विजय चौक पर पुलिस ने राहुल गांधी समेत अन्य सांसदों को हिरासत में ले लिया.