सिद्धू मूसेवाला के गांव में AAP के MLA को घूसने से रोका, हत्या के 4 दिन बाद पहुंचे CM के खिलाफ भी प्रदर्शन

पंजाब में कुल 117 विधायक हैं और इनमें से 92 विधायक सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी के हैं। इन 92 विधायकों में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के अंतिम संस्कार में कोई भी नहीं पहुंचा था। इस बात को लेकर पंजाब में आम आदमी पार्टी पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे।

 | 
विधायक का विरोध
पंजाब में कुल 117 विधायक हैं और इनमें से 92 विधायक सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी के हैं। इन 92 विधायकों में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के अंतिम संस्कार में कोई भी नहीं पहुंचा था। इस बात को लेकर पंजाब में आम आदमी पार्टी पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे।

मानसा के सार्दुल गढ़ विधानसभा क्षेत्र से सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचने के लिए निकले आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत सिंह बनावली को ग्रामीणों ने गांव में घूसने से रोक दिया। और लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी गुरुवार को मूसेवाला के परिजनों से मिलने उनके घर जाने वाले थे। सीएम भगवंत मान के दौरे से पहले ही गांव में आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ हंगामा और प्रदर्शन शुरू हो गया था।

सिद्धू मूसेवाला के रिश्तेदारों और गांव वालों ने पंजाब के मुख्यमंत्री का सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मिलने का सबसे ज्यादा विरोध किया। घर के बाहर खड़ी भीड़ ने पंजाब के मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। हालांकि पंजाब के सीएम भगवंत मान सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मिलने के लिए उनके घर पहुंच गए हैं।

बता दें कि पंजाब में कुल 117 विधायक हैं और इनमें से 92 विधायक सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी के हैं। इन 92 विधायकों में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के अंतिम संस्कार में कोई भी नहीं पहुंचा था। इस बात को लेकर पंजाब में आम आदमी पार्टी पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे। जनता की घेरेबंदी के बाद कुछ विधायक सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे, वहीं वित्तमंत्री हरपाल चीमा और पंचायत मंत्री कुलदीप धालीवाल भी गुरुवार को मूसा गांव पहुंचे थे और सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से सीएम मान की बात भी करवाई थी।

Latest News

Featured

Around The Web