कांग्रेस के अध्यक्ष बनने की अटकलों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया सिरे से खारिज

नई दिल्ली - शनिवार, 20 अगस्त यानी आज कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू होने वाली है. ऐसे में नए अध्यक्ष के लिए दावेदारी को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. सियासी गलियारों में हलचल मची थी कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Ashok gehlot) को कांग्रेस(Congress) का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष(Congress new National President) बनाया जा सकता है. लेकिन इन तमाम चर्चाओं पर विराम लगाते हुए अशोक गहलोत में साफ कर दिया है कि वो राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की रेस में शामिल नहीं है.
एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने साफ कर दिया कि वो अभी राजस्थान की सियासत से दूर नहीं जाने वाले हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि मेरा अध्यक्ष बनने का सवाल ही काल्पनिक है. अगर मेरे अध्यक्ष बनने से कांग्रेस में कोई बदलाव आता तो मैं खुद इस बारे में कहता. राहुल गांधी को सबकी भावनाओं का आदर करते हुए आज नहीं तो कल कांग्रेस को संभालना ही होगा. वहीं हैं जो वर्तमान परिस्थितियों में बीजेपी व पीएम नरेन्द्र मोदी से मुकाबला कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी(Rahul Gandhi) कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनते हैं तो पार्टी के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा. कई लोग निराश हो जाएंगे. कांग्रेस के कार्यकर्ता घर बैठ जाएंगे. उन्होंने कहा मैं कह रहा हूं मुझे अध्यक्ष नहीं बनना है. मेरे अध्यक्ष बनने का सवाल ही पैदा नहीं होता.
सियासी जानकार मुख्यमंत्री गहलोत के बयान को एक तीर से दो निशाना लगाने वाला बता रहे हैं. पहला उनका पार्टी अध्यक्ष बनने स्व इंकार करके उन्होंने गांधी परिवार के प्रति अपनी आस्था दिखाई है तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने राजस्थान में अपने विरोधियों को साफ संकेत दिया है कि वो राजस्थान की राजनीति से अभी दूर नहीं होने वाले हैं.
बता दें कि अगले महीने तक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर फैसला होने की संभावना है. कहा जा रहा है कि राहुल गांधी अब भी अध्यक्ष पद संभालने को तैयार नहीं हैं. ऐसे में गांधी परिवार के नजदीकी, वरिष्ठ नेता व राजनीति के जादूगर कहे जाने वाले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर अध्यक्ष पद के लिए अटकलें लगाई जा रही थीं.
अशोक गहलोत के अलावा राज्यसभा सांसद मुकुल वासनिक(Mukul Vasnik), पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे(Shushil Kumar Shinde), मल्लिकार्जुन खड़गे(Mallikarjun Kharge) व पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार(Meira Kumar) का नाम भी अध्यक्ष पद बनने की लिस्ट में है.
लेकिन तमाम घटनाक्रम से ये जरूर साफ हो गया है कि कांग्रेस आलाकमान के लिए राष्ट्रीय चुनना मुश्किल हो गया है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या सोनिया गांधी ही अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी या गैर गांधी परिवार को कांग्रेस की कमान सौंपी जाए