न चौटाला साहब झुके हैं न इनलो झुकेगी: सुनैना चौटाला

बहादुरगढ़: बहादुरगढ़ में एक प्रोग्राम में शिरकत करने गयी इनेलो की महिला विंग की महासचिव नेत्री सुनैना चौटाला ने ओमप्रकाश चौटाला की गिरफ्तारी पर बयान पर कहा कि न्यायालय का सम्मान करते हैं, हमे पूरा भरोसा है कि ऊपरी अदालत में हमे इंसाफ़ मिलेगा।
केंद्र सरकार क्षेत्रीय पार्टियों को ख़त्म करना चाहती है।
सुनैना चौटाला ने आगे कहा कि सजा के एलान के बाद ये साबित हो गया है कि केंद्र सरकार क्षेत्रीय दलों को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि," न केवल चौटाला साहब बल्कि बाकी अन्य राज्यो के क्षेत्रीय दलों के दिग्गज नेताओं पर किसी न किसी तरह से खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है, आजम खान, मुलायम सिंह यादव के अलावा बहुत सारे ऐसे नेता है जिन्हें तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन ना चौटाला साहब टूटेंगे ना इनेलो।"
महिलाओं को पूरा सम्मान मिलता है इनेलो में।
सुनैना चौटाला ने कहा, इंडियन नेशनल लोकदल में महिलाओं को पूरा मान सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा ने केवल विनाश किया है इनका विकास से कोई लेना देना नहीं। उन्होंने आगे कहा कि इनेलो सरकार आने के बाद महिलाओं को सम्मान में शुरू पन्द्रह सौ रुपये प्रतिमाह दिए जायेंगें।
आय से ज्यादा संपति रखने के केस में हुई है ओमप्रकाश चौटाला को सजा।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व सात बार के विधायक ओमप्रकाश चौटाला को सीबीआई की विशेष अदालत ने आय से अधिक संपत्ति मामले में 4 साल की सज़ा और 50 लाख़ रुपये जुर्माना भरने की सजा सुनाई है।
हालांकि ने उन्हें दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 428 के तहत लाभ दिया है और चार साल की सजा से लगभग 487 दिनों की अवधि को अलग कर दिया है। इस विशेष मामले में चौटाला को (लगभग 16 महीने) हिरासत में रखा गया था। इसके चलते 32 महीनें ही उन्हें जेल में रहना पड़ेगा।