सांसद द्वारा निर्माण करवाए गए सार्वजनिक शौचालय खुली दुकान

ईटानगर - देश मे सार्वजनिक शौचालय(Public Toilet) की ख़स्ता हालतों से तो सभी वाकिफ़ हैं. कहीं गंदगी तो कहीं लोगों के अतिक्रमण से मोदी सरकार(Modi sarkar) का स्वच्छ भारत(Clean India) का सपना अधूरा ही नज़र आ रहा है. 2014 में केंद्र में बीजेपी सरकार आने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) ने देश में 1 करोड़ शौचालय के निर्माण का सपना निर्धारित किया था. लेकिन सरकारी लापरवाही व लोगों में जागरूकता की कमी के चलते सार्वजनिक शौचालय का मक़सद पूरा होता नज़र नहीं आ रहा है.
इसी लापरवाही और लोगों में जागरूकता(Awareness) की कमी को दुरस्त करने के लिए केंद्रीय कानून मंत्री(Central Law Minister) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल(Official Twitter Account) से एक पोस्ट किया. जिसमें एक सार्वजनिक शौचालय में दुकान खुली हुई है. केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू(Kiren Rijuju) ने इस सावर्जनिक शौचालय का उद्धघाटन 1 जनवरी 2015 को नहर लागुन में करवाया था जोकि अरुणाचल प्रदेश(Arunachal Pradesh) की राजधानी ईटानगर(Ittanagar) के प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र(Administration Area) के अंतर्गत आता है. अब इस सार्वजनिक शौचालय में एक ग्रोसरी शॉप(Grocery Shop) खुली हुई है. जिसका संज्ञान खुद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लिया है.
कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, यह तस्वीर मुझे अभी अभी एक शुभचिंतक से मिली है. सबंधित विभाग कृपया आवश्यक कार्रवाई करे और इस दुकान के लिए अतरिक्त जगह का इंतजाम किया जाए या मैं औपचारिक रूप से कार्रवाई शुरू करूंगा.
I've just received this picture from a well wisher. The concern Department may kindly take necessary action. Or I will formally initiate a proper action. pic.twitter.com/KZPuKXHEJ7
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) June 26, 2022
किरेन रिजिजू अरुणाचल प्रदेश से आते हैं और पश्चिम अरुणाचल प्रदेश(Western Arunachal Pradesh) सीट से तीन बार के सांसद(Member of Parliament) हैं. पश्चिम अरुणाचल प्रदेश क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का चौथा सबसे बड़ा निर्वाचन क्षेत्र(Constituency) है.
बता दें कि किरेन रिजिजू ने हाल ही में एक पर्यटन स्थल(Tourist Place) पर जाने वाले लोगों के अनुशासनहीनता और अनुचित व्यवहार को लेकर ट्विटर पर निंदा की थी. उन्होंने कहा था कि हाल ही में एक वीडियो वायरल(Viral Video) हो रहा है. जिसमें पर्यटक ग़ैर जिम्मेदाराना व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पर्यावरण को ख़तरे में डालना और अशांति पैदा करना न केवल लोकल लोगों के लिए दुखदाई है बल्कि अनैतिक भी है. किरेन रिजिजू ने ट्विटर पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा कि वे अपने देश की सुंदरता को बर्बाद न करें और स्थानीय भावनाओं का सम्मान करें. इसके अलावा उन्होंने सभी को कहीं भी और हर जगह जिम्मेदार नागरिक की याद दिलाई थी.