फॉर्म नहीं पैसे के कारण विराट कोहली को नहीं निकाल रहा BCCI?

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर के अनुसार, खराब फॉर्म के बावजूद बीसीसीआई का विराट कोहली समर्थन करते रहने के पीछे आर्थिक वजह हो सकती है, खेल नहीं 
 | 
Kohli
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, मोंटी पनेसर का कहना है, ‘यह क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसा है, जब वह मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते हैं, तो सभी फुटबॉल देखते हैं। विराट कोहली के साथ भी यही है। उनकी फैन फॉलोइंग बहुत है। क्या बीसीसीआई पर स्पॉन्सर्स को खुश रखने का दबाव है?’

लंदन. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। कोहली नवंबर 2019 से और पिछली 77 अंतरराष्ट्रीय पारियों में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। टीम में उनकी जगह को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं। हालांकि, जहां खराब फॉर्म के चलते कोहली को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, वहीं, उन्हें कप्तान और टीम मैनेजमेंट का पर्याप्त समर्थन हासिल है।

कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को यकीन है कि विराट कोहली जल्द ही फॉर्म में वापसी करेंगे। इसके पीछे दोनों ने उनके लंबे करियर और ढेरों अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड का भी हवाला दिया है। हालांकि, इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने विराट कोहली के टीम में बने रहने को लेकर एक अलग ही राग अलापा है।

पनेसर का मानना है कि खराब प्रदर्शन के बावजूद विराट कोहली को बीसीसीआई उन्हें टीम से ड्रॉप नही करने के पीछे की वजह पैसा हो सकती है।विराट कोहली क्रिकेट जगत में बड़ा नाम हैं, उनकी मार्केट में ब्रांड वैल्यू बहुत अधिक है। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भी कोहली बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। वह 25 गेंद में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, मोंटी पनेसर का कहना है, ‘यह क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसा है, जब वह मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेलते हैं, तो सभी फुटबॉल देखते हैं। विराट कोहली के साथ भी यही है। उनकी फैन फॉलोइंग बहुत है। क्या बीसीसीआई पर स्पॉन्सर्स को खुश रखने का दबाव है?’

उन्होंने कहा, ‘फिर चाहे नतीजा और भूमिका कुछ भी हो, विराट कोहली को खेलना है। शायद यही बड़ा सवाल है। वह विराट को इसलिए ड्रॉप नही कर सकते या उन्हें ड्रॉप करने का जोखिम नही उठा सकते, क्योंकि इससे उनका भारी वित्तीय नुकसान होगा।’

पनेसर का मानना है कि कोहली के टीम में नहीं रहने से स्पॉन्सरशिप में कमी आएगी, क्योंकि फैंस और स्पॉन्सर सभी को कोहली अपनी ओर आकर्षित करते हैं। पनेसर ने कहा, ‘वित्तीय नजरिए से देखा जाए तो उनकी मार्केट वैल्यू बहुत अधिक है। फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं। हम सभी कोहली और उनकी इन्टेन्सिटी पसंद करते हैं। कभी कभी यह ज्यादा हो जाता है, लेकिन यहां इंग्लैंड में वह बहुत पसंद किए जाते हैं। तो बीसीसीआई के हिसाब से उन्हें इस मामले में सोच-विचार कर फैसला लेना होगा।’

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ने कहा, ‘वित्तीय नजरिए से देखा जाए तो दूसरे क्रिकेट बोर्ड भी विराट के कारण बहुत कमाई करते हैं। लेकिन क्या भारतीय टीम में इस समय विराट कोहली का रहना सही है? क्या उन्हें टीम में रखकर टी20 वर्ल्ड कप या वनडे वर्ल्ड कप में नुकसान उठाना पड़ेगा? इस समय सबसे बड़ा सवाल यही है? 

Latest News

Featured

Around The Web