भारतीय क्रिकेट टीम का ये स्टार गेंदबाज T20 वर्ल्ड कप से हुआ बाहर

बुमराह ने मैच की सुबह Back Pain की शिकायत बताई थी
 | 
D X
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T-20 सीरीज खेल रही थी. उस सीरीज के पहले T-20 मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को बाहर रखा गया था. लेकिन इसके बाद के दोनों मुकाबलों के लिए टीम में उन्हें टीम में वापस बुलाया गया था.

नई दिल्ली - भारतीय क्रिकेट टीम को आगामी T20 वर्ल्डकप से पहले एक बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार पेसर और भारतीय पेस अटैक के अगुवा जसप्रीत बुमराह अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले T20 वर्ल्डकप से बाहर हो गए हैं. जसप्रीत बुमराह(Jaspreet Bumrah Out From T-20 World Cup) को लेकर बड़ा अपडेट आया है कि उन्हें कमर में चोट है. जिसके चलते वो 16 अक्टूबर से शुरु हो रहे T20 वर्ल्डकप का हिस्सा नहीं होंगे.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक जसप्रीत बुमराह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर के साथ T20 वर्ल्डकप से बाहर हो गए हैं. इस न्यूज एजेंसी ने ये खबर BCCI(Board of Control For Cricket In India)  के अपने सूत्रों के हवाले से ब्रेक की है. हालांकि इसको लेकर BCCI की तरफ से कोई अपडेट नहीं आया है. 


आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह बुधवार को तिरुवंतपुरम में खेले गए भारत साउथ अफ्रीका पहला T20 टीम का हिस्सा नहीं थे. कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने टॉस के वक्त बताया था कि बुमराह ने मैच की सुबह Back Pain की शिकायत बताई थी. जिसकी वजह से उन्हें फाइनल इलेवन में नहीं रखा गया.

जसप्रीत बुमराह को लेकर आ रही इस खबर पर अगर BCCI की भी मुहर लग जाती है तो यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा. क्योंकि जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ सालों में इंडियन स्पेस अटैक के प्रमुख गेंदबाज रहे हैं. T-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को जितनी जरूरत रोहित शर्मा और विराट कोहली(Virat Kohli) की है उतनी ही जरूरत जसप्रीत बुमराह की भी है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T-20 सीरीज खेल रही थी. उस सीरीज के पहले T-20 मुकाबले में जसप्रीत बुमराह को बाहर रखा गया था. लेकिन इसके बाद के दोनों मुकाबलों के लिए टीम में उन्हें टीम में वापस बुलाया गया था.

जसप्रीत बुमराह के बाहर होने पर मोहम्मद शमी(Mohammed Shami), मोहम्मद सिराज(Mohammad Siraj) या दीपक चाहर(Deepak Chahar) में से किसी एक को टीम में चुना जाएगा. बतौर पेसर  इन दोनों खिलाड़ियों को ही टी-20 वर्ल्ड कप के रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है. लेकिन चिंता की बात यह भी है कि मोहम्मद शमी अभी Covid-19 से पूरी तरह से स्वस्थ होकर टीम में वापस नहीं लौटे हैं. ऐसे में भारत के सामने एक बड़ी समस्या आ खड़ी हुई है.

Latest News

Featured

Around The Web