इंग्लैंड के ऑल राउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा

T20 और टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए खेलना जारी रखेंगे
 | 
ben stokes
"मैं इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी वनडे क्रिकेट मैच मंगलवार को डरहम में खेलूंगा. मैंने इस प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है. यह फैसला करना अविश्वसनीय रूप से काफी कठिन रहा है. मैंने इंग्लैंड की टीम में अपने साथियों के साथ हर मिनट के खेल को पसंद किया है."

चंडीगढ़ - इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स(Ben Stokes) ने एकदिवसीय क्रिकेट को अलविदा कहकर क्रिकेट के सभी फैन्स को चौंका दिया है. इंग्लैंड(England) की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स मंगलवार, 19 जुलाई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिर वनडे मैच खेलेंगे. 31 साल के स्टोक्स ने 104 वनडे मैच खेले हैं और वो अपने होम ग्राउंड में वनडे क्रिकेट(Ben Stokes Announced Retirement from ODI match) को अलविदा कहेंगे. बेन स्टोक्स के वनडे करियर का सबसे रोमांचक मैच इंग्लैंड के लॉर्ड्स(2019 World Cup Final in Lords) के मैदान में आयोजित 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल था. जिसमें उन्होंने न्यूजीलैंड(New Zealand) के खिलाफ नॉटआउट 84 रन बनाकर मैच को सुपर ओवर तक लेकर गए थे. फिर बाद इंग्लैंड ने क्रिकेट इतिहास का अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था. बेन स्टोक्स इस मैच में मैन ऑफ द मैच(Man Of The Match) रहे थे.

ben
Ben Stokes


स्टोक्स ने अपने रिटायरमेंट(Retirement) की खबर ट्विटर पर दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मैं इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी वनडे क्रिकेट मैच मंगलवार को डरहम(Durham) में खेलूंगा. मैंने इस प्रारूप से संन्यास लेने का फैसला किया है. यह फैसला करना अविश्वसनीय रूप से काफी कठिन रहा है. मैंने इंग्लैंड की टीम में अपने साथियों के साथ हर मिनट के खेल को पसंद किया है. हमने इस दौरान एक अविश्वसनीय यात्रा की है. मैं टेस्ट क्रिकेट को सब कुछ दूंगा और अब इस फैसले से मुझे लगता है कि मैं टी20 फॉर्मेट में पूरी तरीके से योगदान देने को प्रतिबद्ध हूं. मैं जोस बटलर(Joss Butler), मैथ्यू मोट(Matthew Mott), खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ(Support Staff) को आगे की सफलता के लिए विश करना चाहता हूं. हमने पिछले सात वर्षों में सफेद गेंद वाले क्रिकेट में काफी प्रगति की है और भविष्य काफी उज्ज्वल दिख रहा है. हमेशा की तरह इंग्लैंड के प्रशंसक हमेशा मेरे लिए रहे हैं और आगे भी रहेंगे. आप दुनिया के सबसे अच्छे सपोर्टर हैं. मुझे उम्मीद है कि हम मंगलवार को जीतेंगे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज को अच्छी तरह से सेट करेंगे."


बेन स्टोक्स ने अब तक 104 वनडे मैचों में 39.44 की एवरेज के साथ 2919 रन बनाए हैं. जिसमें तीन शतक और 21 अर्धशतक(Fifty) शामिल रहे. वनडे में उनका सर्वोच्च स्कोर 102 रन है. बॉलिंग(Bowling) की बात करें तो उन्होंने 87 इनिंग्स(Innings) में 41.79 के एवरेज से 74 विकेट लिए. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट(Economy Rate) 6.03 का रहा. गेंद के साथ उनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन 61 रन देकर पांच विकेट रहा है.

टी20 और टेस्ट खेलना रखेंगे जारी

हालांकि बेन स्टोक्स टी20(T20 International) और टेस्ट क्रिकेट(Test Cricket) में इंग्लैंड के लिए खेलना जारी रखेंगे. स्टोक्स को कुछ महीने पहले जो रूट की जगह इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था. स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 3-0 से मात दी थी. इसके बाद एजबेस्टन टेस्ट(Edgbaston Test) में भी अपनी टीम को भारत के खिलाफ शानदार जीत भी दिलाई थी.


 

Latest News

Featured

Around The Web