बेन स्टोक्स के ODI से संन्यास के फैसले को मिला ब्रेंडन मैक्कलम का सपोर्ट, जानिए क्या कुछ कहा

इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है और अब वह टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट की खेलेंगे। टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मैक्कलम ने इसका सपोर्ट किया है
 
 | 
ben stokes and brendon mccullum
स्टोक्स का फैसला कई के लिए चौंकाने वाला रहा क्योंकि वह अभी केवल 31 साल के हैं लेकिन मैक्कलम इसके दूसरे पहलू पर गौर करते हैं। उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर हम स्टोक्स को तीनों फॉर्मेट में खेलता हुआ देखना चाहते हैं।

इंग्लैंड टेस्ट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कलम का मानना है कि टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट को सही समय पर अलविदा कहा है। स्टोक्स ने इसी सप्ताह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच खेला। 

What could English cricket's Stokes-McCullum era look like? | The  Independent

स्टोक्स ने बिजी शेड्यूल का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें अपने शरीर पर भी ध्यान देना है, जिससे वह ज्यादा समय तक इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेल सकें। मैक्कलम ने साथ ही कहा कि जिस तरह से स्टोक्स ने यह फैसला लिया है, ऐसा भी हो सकता है कि आने वाले समय में यह चलन ही चल जाए।

वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल के हीरो स्टोक्स ने सोमवार को वनडे से संन्यास लेने की घोषणा करके सभी को चौंका दिया था। उन्होंने कहा था कि तीनों फॉर्मेट में खेलना उनके लिए असंभव है। मैक्कलम से जब पूछा गया कि क्या वह स्टोक्स के फैसले से खुश हैं तो उन्होंने कहा, 'हां, मैं उनके फैसले से खुश हूं।' मैक्कलम से यह भी पूछा गया कि क्या स्टोक्स का कदम दुनिया के अन्य खिलाड़ियों के लिए भी चलन बन जाएगा।

England "redefining how Test cricket is played" under Ben Stokes and Brendon  McCullum - Mirror Online

इस पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, 'सभी फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों की संख्या कम है। वह (स्टोक्स)  ऐसा फैसला कर सकता था लेकिन यह बिजी शेड्यूल को देखते हुए समय की मांग भी थी और उन्होंने टेस्ट कप्तान की अपनी भूमिका को प्राथमिकता में रखा।' उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानता कि यह पूरे दुनिया भर में चलन बन जाएगा लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मैं इसे पूरी तरह से सकारात्मक रूप से देखता हूं। मैं अब स्टोक्स के साथ अधिक समय बिताने को लेकर उत्साहित हूं।'

ENG vs NZ: Hosts eye series win for Ben Stokes and Brendon McCullum

स्टोक्स का फैसला कई के लिए चौंकाने वाला रहा क्योंकि वह अभी केवल 31 साल के हैं लेकिन मैक्कलम इसके दूसरे पहलू पर गौर करते हैं। उन्होंने कहा, 'निश्चित तौर पर हम स्टोक्स को तीनों फॉर्मेट में खेलता हुआ देखना चाहते हैं। वह सुपरस्टार है और हमने देखा है कि उन्होंने क्या हासिल किया है, लेकिन कभी चीजों के दूसरे पहलू पर भी गौर करना पड़ता है और मैं इसे सकारात्मक रूप से देखता हूं। अब वह टेस्ट टीम को अधिक समय दे पाएंगे।'
 

Latest News

Featured

Around The Web