CWG 2022: सिंगापुर को हराकर मौजूदा चैम्पियन भारत बैडमिंटन मिश्रित टीम फाइनल मे

लक्ष्य सेन ने मौजूदा विश्व चैम्पियन लो कीन यू को हराया और भारत ने सिंगापुर को 3-0 से शिकस्त देकर राष्ट्रमंडल खेलों (CWG 2022) की मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

 | 
CWG 2022 Defending champions India in badminton mixed team final by defeating Singapore
जीत के बाद उन्होंने कहा ,'' यह अच्छा मुकाबला था। मुझे पता था कि कैसे खेलना है और मेरी रणनीति सही रही। मुझे खुशी है कि भारत फिर फाइनल में है।'

लक्ष्य सेन ने मौजूदा विश्व चैम्पियन लो कीन यू को हराया और भारत ने सिंगापुर को 3-0 से शिकस्त देकर राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित टीम बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया। सात्विक साइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने सेमीफाइनल में पहले मैच में योंग केइ टैरी ही और एंडू जुन कियान वेक को 21-11, 21-12 से हराकर भारत को बढ़त दिलाई।


इसके बाद दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने 19वीं रैंकिंग वाली जिया मिन यिओ को 21-11, 21-12 से मात दी। लो और कीन के बीच तीसरे मुकाबले पर सभी की नजरें थी। विश्व रैंकिंग में सेन 10वें और कीन नौवें स्थान पर हैं। सेन ने यह मुकाबला 21-18, 21-15 से जीता।

Image

जीत के बाद उन्होंने कहा ,'' यह अच्छा मुकाबला था। मुझे पता था कि कैसे खेलना है और मेरी रणनीति सही रही। मुझे खुशी है कि भारत फिर फाइनल में है।'

Image

Latest News

Featured

Around The Web