CWG 2022 IND W vs BA W : बारबाडोस को 100 रन से हराकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम सेमीफाइनल में पहुंची

भारत ने बारबाडोस को एजबेस्टन में हुए टी20 मैच में 100 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
 | 
CWG 2022 IND W vs BA W
शेफाली वर्मा ने 26 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 43 जबकि जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 46 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की बदौलत 56 रनों की नाबाद पारी खेली

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के अपने तीसरे मुकाबले में बारबाडोस की टीम को 100 रन से करारी मात दी। इस जीत के बाद भारतीय टीम सेमीफाइन में पहुंच गई है। 

IND-W vs Barbados-W Highlights: Jemimah Rodrigues & Renuka Thakur Run RIOT  on Barbados, India Seals SEMI-Finals berth

भारतीय टीम ने बर्मिंघम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 162 रनों का स्कोर बनाया और फिर बारबाडोस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 62 रनों पर रोक दिया। भारत की ओर से रेणुका सिंह ठाकुर ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 10 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट चटकाए।

IND W Vs BAR W, CWG 2022: Barbados Need Win 163 Runs To Won Against India  Women Edgbaston, Birmingham | IND W Vs BAR W: शेफालीच्या फटकेबाजीनंतर  जेमिमा रॉड्रिग्जची संयमी खेळी, भारताचं

इससे पहले, भारत ने चार विकेट पर 162 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए शेफाली वर्मा ने 26 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 43 जबकि जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 46 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की बदौलत 56 रनों की नाबाद पारी खेली। दीप्ति शर्मा ने भी नाबाद 34 रन बनाए। जेमिमाह का यह सातवां अर्धशतक है। जेमिमाह और दीप्ति ने पांचवें विकेट के लिए 70 रनों की शानदार साझेदारी की।  

India Women vs Barbados Women Live Streaming Details- When And Where To  Watch IN-W vs BAR-W Live Commonwealth Games In Your Country? Commonwealth  Games 2022 - Entertainment - Politics - Fashion - Sports - News

Latest News

Featured

Around The Web