Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स का रंगारंग आगाज, पीवी सिंधु ने की भारतीय दल की अगुवाई

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) का बर्मिंघम में आगाज हो गया है. इस टूर्नामेंट में भारत के 213 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
 | 
CWG 22 india

वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले दिन कई भारतीय खिलाड़ी मैदान में दिखेंगे. बॉक्सर शिव थापा भारतीय अभियान की शुरूआत करेंगे. शिव थापर के सामने पाकिस्तानी बॉक्सर सुलेमान बलोच होंगे.

Commonwealth Games 2022 & India Matches: इंग्लैंड के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) का आगाज हो गया है. भारतीय दल की अगुवाई बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) और हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) ने की. 

Image

दरअसल, भारत के 213 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट को भी शामिल किया गया है. साल 1998 के बाद पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया है.

Image

बॉक्सर शिव थापा करेंगे आगाज
वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले दिन कई भारतीय खिलाड़ी मैदान में दिखेंगे. बॉक्सर शिव थापा भारतीय अभियान की शुरूआत करेंगे. शिव थापर के सामने पाकिस्तानी बॉक्सर सुलेमान बलोच होंगे. इसके अलावा भारतीय महिला हॉकी टीम घाना से भिडे़गी. 

Image

29 जुलाई को भारत के मैच

लॉन बॉल (1 बजे दोपहर)

तानिया चौधरी बनाम डी होगान (स्कॉटलैंड), वीमेंस सिंगल, सेक्शन बी- राउंड-1

इंडिया बनाम न्यूजीलैंड, मेंस ट्रिपल, सेक्शन-ए, राउंड-1

टेबल टेनिस (2 बजे)
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, वीमेंस टीम, ग्रुप-2

स्विमिंग (3.11 बजे दोपहर)
मेंस 400 मीटर फ्री स्टाइल, हीट-3, कुशाग्र रावत

साइकलिंग (3.25 बजे दोपहर)
मेंस 400 मीटर

क्रिकेट टी20
भारत-ऑस्ट्रेलिया, ग्रुप-ए

Triathlon (3.31 बजे दोपहर)
आदर्श एमएस, विश्वनाथ यादव, मेंस इंडिविडुअल

लॉन टेनिस
तानिया चौधरी

Squash (11.45 PM)
अभय सिंह बनाम जॉय चैपमेन

पारा स्विमिंग (00.18PM)
मेंस 100 मीटर बैकस्ट्रोक (आशीष कुमार सिंह)

Latest News

Featured

Around The Web