टी-20 में दिनेश कार्तिक के 16 साल, 2006 में भारत के पहले मैच में टीम का हिस्सा थे, DK के अलावा सभी खिलाड़ियों ने संन्यास लिया

भारत ने 1 दिसंबर 2006 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबला खेला था। इसमें दिनेश कार्तिक मैन ऑफ द मैच रहे थे।
 | 
DK in t20 in 2006
2006 के बाद से भारत ने अब तक कुल 159 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इसमें से उसे 104 मैचों में जीत मिली है तो वहीं 51 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

9 जून से टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज शुरू हो रही है। इस सीरीज में दिनेश कार्तिक इकलौते खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए पहला इंटरनेशनल टी-20 मैच भी खेले थे और 160वें इंटरनेशनल टी-20 मुकाबले के लिए भी टीम का हिस्सा हैं।

भारत ने 1 दिसंबर 2006 को अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था। यह मैच जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था। इस मैच में सचिन तेंदुलकर, जहीर खान, वीरेंद्र सहवाग, अजीत आगरकर, इरफान पठान और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी थे। दिनेश कार्तिक भी टीम में थे। वहीं, साउथ अफ्रीका की तरफ से ग्रीम स्मिथ, हर्शल गिब्स, एबी डिविलियर्स और एल्बी मोर्केल टीम का हिस्सा थे।

साउथ अफ्रीका ने उस मैच में पहले खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को भारत ने एक गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। सफल रन चेज में दिनेश कार्तिक की 28 गेंदों में 31 रन की पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

दोनों टीमों में कार्तिक इकलौते खिलाड़ी जो अभी भी इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं
भारत ने जब अपना पहला इंटरनेशनल टी-20 मैच खेला था। उस मैच में खेलने वाले सभी खिलाड़ी अब इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं। सिर्फ एक दिनेश कार्तिक ही ऐसे प्लेयर हैं जो एक बार फिर से भारत की युवा टीम के साथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नजर आएंगे। कार्तिक ने अब तक भारत के लिए 32 इंटरनेशनल टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 26 पारियों में 33.25 के औसत से 399 रन बनाए हैं। 14 मौकों पर वे नाबाद रहे हैं।

2006 के बाद से भारत ने अब तक कुल 159 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इसमें से उसे 104 मैचों में जीत मिली है तो वहीं 51 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। मजेदार बात यह है कि भारत ने जब 2007 का टी-20 वर्ल्ड कप जीता था, तो उससे पहले टीम ने सिर्फ एक टी-20 मुकाबला ही खेला था।

Latest News

Featured

Around The Web