ENG vs IND: चेतेश्वर पुजारा ने की सुनील गावस्कर के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी, जेम्स एंडरसन का 12वीं बार बने शिकार

गावस्कर अपने टेस्ट करियर में 12 बार इंग्लैंड के गेंदबाज डेरेक अंडरवुड का शिकार बने थे। अब पुजारा ने 12वीं बार एंडरसन के खिलाफ आउट होकर गावस्कर की बराबरी कर ली है।
 
 | 
James Anderson vs Cheteshwar Pujara
टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन अभी तक कुल 653 विकेट लिए चुके हैं। वहीं सबसे अधिक 12 बार उन्होंने अपने करियर में पुजारा को आउट किया है। एंडरसन की इस सूची में दूसरे नंबर पर पीटर सिडल और तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर है।

James Anderson vs Cheteshwar Pujara: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5वें रिशेड्यूल मैच के पहले दिन लंच तक टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन बना लिए हैं। भारत के दोनों सलामी बल्लेबाजों को जेम्स एंडरसन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। गिल 17 तो पुजारा 13 रन बनाकर आउट हुए। चेतेश्वर पुजारा को एंडरसन ने लाजवाब गेंद पर आउट किया और टेस्ट क्रिकेट में 12वीं बार एंडरसन ने उन्हें अपना शिकार बनाया। पुजारा ने इसी के साथ भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के शर्मनाक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

दरअसल, एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज इससे पहले लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ही थी। गावस्कर अपने टेस्ट करियर में 12 बार इंग्लैंड के गेंदबाज डेरेक अंडरवुड का शिकार बने थे। अब पुजारा ने 12वीं बार एंडरसन के खिलाफ आउट होकर गावस्कर की बराबरी कर ली है।

2021 से शुरू हुई इस टेस्ट सीरीज की पांचों मैच की पहली पारी में जेम्स एंडरसन ने ही चेतेश्वर पुजारा को अपना शिकार बनाया है। पुजारा ने इस दौरान 4,9,1,4 और 13 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में इस खिलाड़ी ने आज गिल के साथ ओपनिंग की। पुजारा बतौर सलामी बल्लेबाज अच्छा खेल रहे थे मगर एंडरसन ने उन्हें शानदार गेंद पर आउट किया। एंडरसन ने 24 मैचों में 12वीं बार पुजारा को आउट किया है।

टेस्ट क्रिकेट में जेम्स एंडरसन अभी तक कुल 653 विकेट लिए चुके हैं। वहीं सबसे अधिक 12 बार उन्होंने अपने करियर में पुजारा को आउट किया है। एंडरसन की इस सूची में दूसरे नंबर पर पीटर सिडल और तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर है। वहीं इस सूची में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का भी नाम है।

इन बल्लेबाजों को जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा बार किया आउट

12 - चेतेश्वर पुजारा*
11 - पीटर सिडल
10 - डेविड वॉर्नर
   9 - माइकल क्लार्क
   9 - अजहर अली
   9 - सचिन तेंदुलकर

 

Latest News

Featured

Around The Web