ENG vs NZ: जेम्स एंडरसन ने हासिल की एक और बड़ी उपलब्धि, रिचर्ड हेडली के इस रिकॉर्ड की बराबरी की

जेम्स एंडरसन अब टेस्ट क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में रिचर्ड हेडली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
 | 
Anderson
हेडली और एंडरसन क्रिकेट के इस सबसे लंबे फॉर्मेट में अब तक 61-61 बार 4-4 विकेट चटका चुके हैं।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इंग्लैंड की घातक

गेंदबाजी के आगे कीवी टीम अपनी पहली पारी में 132 रन पर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड को इतने कम स्कोर पर समेटने में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और मैटी पोट्स का अहम योगदान रहा, जिन्होंने 4-4 विकेट झटके। 

एंडरसन ने इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में एक नए रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अनुभवी तेज गेंदबाज ने मुकाबले की पहली पारी में 16 ओवर में 6 मेडन रखते हुए 66 रन खर्च किए।

एंडरसन अब टेस्ट क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में रिचर्ड हेडली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। हेडली और एंडरसन क्रिकेट के इस सबसे लंबे फॉर्मेट में अब तक 61-61 बार 4-4 विकेट चटका चुके हैं। 

एंडरसन के पास अब दूसरी पारी में हेडली से आगे निकलने का मौका होगा। एंडरसन और हेडली के अलावा ग्लेन मैक्ग्रा 57 बार, कार्टनी वाल्श 54 बार, डेल स्टेन 43 बार और वकार यूनिस 50 बार 4-4 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

Latest News

Featured

Around The Web