ENG vs NZ: केन विलियमसन कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से हुए बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस वजह से वह ट्रेंट ब्रिज टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टॉम लैथम टीम की अगुवाई करेंगे।
 | 
Kane Williamson Covid-19 Positive
तीन मैच की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। लॉर्ड्स टेस्ट में हार झेलने के बाद कीवी टीम 0-1 से पीछे चल रही है। 

Kane Williamson Covid-19 Positive: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच आज यानि 10 जून से दूसरा टेस्ट मैच ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले कीवी टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। कप्तान केन विलियमसन कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। 

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने इसकी पुष्टि की है। केन विलियमसन के रिप्लेसमेंट के रूप में हामिश रदरफोर्ड को स्क्वाड में शामिल किया गया है। वहीं टॉम लैथम विलियमसन की गैरमौजूदगी में टीम की अगुवाई करेंगे। 

तीन मैच की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। लॉर्ड्स टेस्ट में हार झेलने के बाद कीवी टीम 0-1 से पीछे चल रही है। 

कोच ने आगे कहा "इतने महत्वपूर्ण मैच की पूर्व संध्या पर केन विलियमसन का मजबूरन बाहर होना शर्म की बात है। हम सभी इस समय उसके लिए महसूस कर रहे हैं और जानते हैं कि वह कितना निराश होगा। हामिश पहले दौरे में टेस्ट टीम के साथ थे और विटैलिटी टी 20 ब्लास्ट में लीसेस्टरशायर फॉक्स के लिए खेल रहे हैं।" 

Latest News

Featured

Around The Web