ENG vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मैच में दमदार वापसी; इंग्लैंड को 58 रन से धोया, सीरीज 1-1 से की बराबर

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 मैच में दमदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को 58 रन से हरा दिया है। अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 149 रन बना सकी।

 | 
eng vs sa t20
208 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी थी। टीम ने 3.3 ओवर में 37 रन बना लिए थे। लेकिन कप्तान बटलर के चौथे ओवर में आउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम संभल नहीं पाई और लगातार अंतराल पर अपने विकेट गंवाते रही

दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 58 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। पहला मैच इंग्लैंड ने 41 रनों से जीता था। दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने दमदार वापसी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने रिले रोसौव और रीजा हेंड्रिक्स की दमदार पारी की बदौलत 20 ओवर में इंग्लैंड के सामने 208 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इसके जवाब में पहले मैच में 234 का स्कोर बनाने वाले इंग्लैंड की टीम दूसरे मैच में पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी और 16.4 ओवर में 149 रन पर ही सिमट गई। 

England vs South Africa Live Streaming, 2nd T20I: How to Watch ENG vs SA  2022 Coverage on TV And Online

208 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी थी। टीम ने 3.3 ओवर में 37 रन बना लिए थे। लेकिन कप्तान बटलर के चौथे ओवर में आउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम संभल नहीं पाई और लगातार अंतराल पर अपने विकेट गंवाते रही। बटलर 14 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए। मलान 4 गेंद में 5 रन ही बना सके। जेसन रॉय एक बार फिर फ्लॉप रहे। 

South Africa beat England by 58 runs to win second men's T20 – as it  happened | England v South Africa 2022 | The Guardian

उन्होंने 22 गेंदों में 20 रन बनाए। पिछले मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले मोईन अली भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके और 17 गेंद में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जॉनी बेयरस्टो ने 21 गेंद में 30 रन बनाए। लिविंगस्टोन 10 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी, एंडिले फेहलुकवायो ने 3-3 विकेट लिया। लुंगी एनगिडी 2, रबाडा 1 और महाराज को 1 विकेट मिला। 

England lose to South Africa by 58 runs in second T20 international as  Proteas set up series decider | Cricket News | Sky Sports

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भी अच्छी शुरुआत की थी। पहला विकेट 39 के स्कोर पर गिरा। डिकॉक 11 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए। हालाकिं उसके बाद रिले रोसौव और रीजा हेंड्रिक्स ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए तोबड़तोड़ अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचने में मदद की। इस बीच रीजा 32 गेंद में 53 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन रोसौव ने दूसरा छोर संभाले रखा और लगातार बड़े शॉट खेलते रहे। वह 55 गेंदों में 96 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी पारी में उन्होंने 5 छ्क्के और 10 चौके लगाए।

ENG vs SA Dream11 Prediction, Fantasy Cricket Tips, Dream11 Team, Playing  XI, Pitch Report, Injury Update- South Africa Tour of England, 1st T20I

क्लासेन ने 10 गेंद में 19 रन बनाए। पिछले मैच में धुआंधार पारी खेलने वाले स्टब्स ने 12 गेंद में 15 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से मोइन अली, रिचर्ड ग्लीसन और क्रिस जॉर्डन को 1-1 विकेट मिला। इन दोनों के बीच तीसरा और निर्णायक मैच रविवार को खेला जाएगा। 

England v South Africa: second men's T20 international – live!

Latest News

Featured

Around The Web