फीफा ने किया वर्ल्ड कप वेन्यू का खुलासा, जानिए किन लग्जरी सुविधाओं के बीच रहेंगे स्टार फुटबॉलर

फुटबॉल की वर्ल्ड बॉडी फीफा ने कतर वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी 32 टीमों के ठहरने और ट्रेनिंग लेने के वेन्यू का खुलासा कर दिया है। 21 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच इस फुटबॉल महाकुंभ के लिए इंग्लैंड ने अल्कोहल-फ्री बीच रिसॉर्ट का चयन किया है, जबकि जर्मनी की टीम वेलनेस रिट्रीट में रहेगी। बेल्जियम का बेस एक वॉटर पार्क रहेगा।
हर टीम को उनके आवास के लिए कई विकल्प दिखाए गए थे। तमाम निरीक्षण के बाद उन देशों ने अपने-अपने विकल्प चुने। इंग्लैंड, जर्मनी, बेल्जियम, पुर्तगाल जैसी अधिकांश टीमों ने राजधानी दोहा या उसके आसपास के ही वेन्यू चुने। 32 में से 24 टीमें एक-दूसरे से 10 किमी के दायरे में ही रहेंगी।
इंग्लैंड की टीम दोहा से 10 मील दक्षिण में अल वकराह में अल-वकरा होटल में रहेगी। यह 5-स्टार रिजॉर्ट समुद्र के नजदीक है, लेकिन खिलाड़ी यहां निवास के दौरान अल्कोहल का सेवन नहीं कर सकेंगे। उन्होंने यह वेन्यू इसलिए चुना क्योंकि टूर्नामेंट के 10 में से 8 वेन्यू इसके नजदीक हैं।
वेल्स की टीम दोहा के डेल्टा होटल्स सिटी सेंटर में रहेगी, जो अक्टूबर तक ओपन होगा। यहां ऑन-साइट स्पा, स्विमिंग पूल, फिटनेस सेंटर, स्पेनिश रेस्तरां है। बेल्जियम का रिजॉर्ट काफी रोमांचक है। हिल्टन सल्वा बीच पर इस रिजॉर्ट में थीम पार्क है। इसमें 54 राइड्स वाला वॉटर एडवेंचर पार्क, स्कूबा डाइविंग और गो-कार्टिंग है।
जर्मन टीम ने जुलाल वेलनेस रिसॉर्ट को चुना है, जहां पर कई हेल्थ ट्रीटमेंट भी उपलब्ध हैं। डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस की टीम दोहा के अल-मेसिला होटल में रुकेगी, जो अपनी अरेबियन स्टाइल की डिजाइन के लिए फेमस है। इसका एक रात का किराया डेढ़ लाख रुपए है। इसमें 30 प्राइवेट पूल भी हैं।
ब्राजील ने वेस्टिन दोहा होटल को चुना है, जो लगभग हर स्टेडियम से औसतन 17 मिनट की ड्राइव पर हैं। इस सिटी सेंटर होटल में चार रेस्तरां, तीन स्विमिंग पूल, एक फिटनेस सेंटर व स्पा हैं।
अर्जेंटीना और स्पेन ने कतर यूनिवर्सिटी के मामूली आवास के विकल्प चुने हैं, लेकिन उनके आसपास ट्रेनिंग मैदान हैं। परिसर में 52 फूड और कॉफी बार के विकल्प हैं।