FIFA ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को किया बर्खास्त, अंडर-17 महिला फुटबॉल कप की मेजबानी छीनी

वर्ल्ड कप 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच भारत के अलग अलग अलग स्टेट में होना था
 | 
SS
FIFA ने कहा कि ये निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू होगा. बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में FIFA ने भारतीय फुटबॉल को सस्पेंशन की वॉर्निंग दी थी. FIFA ने बयान में ये भी कहा है कि ये निलंबन तभी वापस होगा जब ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन पर अधिकारियों का दैनिक मामलों पर पूरी तरह नियंत्रण होगा.

नई दिल्ली - दुनियाभर में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित कराने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था FIFA(International Federation of Association Football) ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. FIFA ने थर्ड पार्टी के दखल के चलते भारतीय फुटबॉल महासंघ पर ये करवाई की है.


FIFA ने अपने बयान में कहा कि कमेटी ने एकमत से ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन(All India Football Federation) को सस्पेंड करने का फैसला लिया है.  यहां तीसरे पक्ष का दखल है जोकि FIFA के नियमों का गंभीर उल्लंघन है. FIFA के इस फैसले भारत में इसी साल आयोजित होने वाले अंडर - 17 वीमेन फुटबॉल वर्ल्ड कप(Under - 17 Women World Cup) की मेजबानी भी छीन गई है. वर्ल्ड कप 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच भारत के अलग अलग अलग स्टेट में होना था.

SS

FIFA ने कहा कि ये निलंबन तत्काल प्रभाव से लागू होगा. बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में FIFA ने भारतीय फुटबॉल को सस्पेंशन की वॉर्निंग दी थी. FIFA ने बयान में ये भी कहा है कि ये निलंबन तभी वापस होगा जब ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन पर अधिकारियों का दैनिक मामलों पर पूरी तरह नियंत्रण होगा.

SS

बता दें कि ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन में भ्रष्टाचार के मामलों के बाद सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव कराने का निर्देश दिया था. सुप्रीम द्वारा नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति(Committee Of Administrators) ने चुनावी प्रक्रिया शुरू भी कर ई है. चुनाव 28 अगस्त को होने हैं. यही COA ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन को चला रही है. पूर्व अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल अपना कार्यकाल खत्म होने के बावजूद यह चुनावों के बिना अध्यक्ष बने हुए हैं.

Latest News

Featured

Around The Web