Hardik Pandya IND vs ENG: हार्दिक पंड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से किया कमाल, T20I में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

हार्दिक पंड्या ने 33 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेलने के बाद 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट भी अपने नाम किए।
 | 
Hardik Pandya
हार्दिक पंड्या ने टी20 इंटरनेशनल में जड़ा पहला पचासा। 4 ओवर में 33 रन देकर हार्दिक पंड्या ने लिए चार विकेट। हार्दिक पंड्या बने भारत के लिए एक T20I में 4 विकेट और 50 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी।

Hardik Pandya IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला अर्धशतक भी इसी मैच में जड़ा। 

वह भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी मुकाबले में चार विकेट और 50 रन बनाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के 5वें खिलाड़ी भी बने। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर चार विकेट लिए। 33 गेंदों पर हार्दिक ने 51 रनों की पारी भी खेली थी जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल था। 

गेंदबाजी में पंड्या ने 6 गेंदों में इंग्लैंड के तीन बड़े विकेट झटक लिए। हार्दिक पंड्या ने आते ही कमाल किया और पहली गेंद पर चौका खाने के बाद दूसरी गेंद पर सेट डेविड मलान (14 गेंद 21 रन) को क्लीन बोल्ड कर दिया। 

इसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने खतरनाक लियाम लिविंगस्टोन को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। अगले ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक ने जेसन रॉय (16 गेंद 4 रन) को हर्षल पटेल के हाथों कैच आउट करवाकर अपनी तीसरी सफलता हासिल की। तीसरे ओवर में हार्दिक ने सैम करन को आउट कर अपना चौथा विकेट लिया।

T20I में 4 विकेट और 50 रन बनाने वाले खिलाड़ी

    ड्वेन ब्रावो- 66 रन नाबाद, 4/38 vs भारत, 2009
    मोहम्मद हफीज- 71 रन, 4/10 vs जिम्बाब्वे, 2011
    शेन वाटसन- 59 रन, 4/15 vs इंग्लैंड, 2011
    शिनवारी- 61 रन, 4/14 vs कनाडा, 2012
    हार्दिक पंड्या- 51 रन, 4/33 vs इंग्लैंड, 2022

Latest News

Featured

Around The Web