IND vs ENG: ऋषभ पंत की धमाकेदार पारी से कांपा एजबेस्टन का मैदान, कोच राहुल द्रविड़ का रिएक्शन हुआ वायरल

ऋषभ पंत की आतिशी पारी ने भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में बैकफुट से निकालकर ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया है। एजबेस्टन के क्रिकेट मैदान में भारत के युवा विकेटकीपर ने एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया। जहां भारत के शीर्षक्रम के बल्लेबाज इंग्लैंड की गेंदबाजी के सामने संघर्ष कर रहे थे, वहीं पंत ने अंग्रेजों के घर में विश्व रिकॉर्ड बना दिया।
Thank you, Rishabh Pant 💗 pic.twitter.com/AHhQMIXvoi
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) July 1, 2022
बाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज ने एजबेस्टन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। उन्होंने महज 89 गेंदों में अपना शतक जड़ा, जो बर्मिंघम के इस मैदान में अब तक के टेस्ट इतिहास का सबसे तेज शतक बन गया। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर 222 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की।
Simply awesome @RishabhPant17!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 1, 2022
Well done.👏
Crucial innings by @imjadeja. Rotated the strike well and played some amazing shots.#ENGvIND pic.twitter.com/9ACuhVlGTT
पंत 111 गेंदों में 146 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन अपनी पारी के दौरान उन्होंने 19 चौके और चार छक्के भी लगाए। पंत ने हालांकि आउट होने से पहले भारत की पकड़ मजबूत कर दी। टीम इंडिया जो 98 के स्कोर पर पांच विकेट गंवाकर जूझ रही थी, वह पंत की तूफानी पारी की बदौलत 300 रन से अधिक के स्कोर को पार करने में सफल रही।
Call the 🚒🧯 cause PANT’s on fire! 👖🔥
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) July 1, 2022
📸: Getty | @RishabhPant17 #ENGvIND pic.twitter.com/ofBRoFwDXw
ऋषभ पंत के शतक के बाद टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का रिएक्शन भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सचिन तेंदुलकर से लेकर देश-दुनिया के दिग्गज भी पंत की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।