IND vs WI 3rd ODI: विंडीज का क्लीन स्वीप करने के इरादे उतरेगा भारत, अक्षर पर होगी नजर, जडेजा की फिटनेस पर सस्पेंस

IND vs WI 3rd ODI: टीम इंडिया बुधवार को होने वाले सीरीज के तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप करने के इरादे से पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान में उतरेगी।
 | 
ind vs wi
भारत-वेस्टइंडीज के बीच बुधवार को तीसरा वनडे मैच। भारत के पास सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त। विंडीज का क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगा भारत।

IND vs WI 3rd ODI: वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी टीम इंडिया जब तीसरे मैच के लिए क्वींस पार्क ओवल मैदान में उतरेगी तो उसका एकमात्र टारगेट होगा, वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप। यानी पोर्ट ऑफ स्पेन में बुधवार 27 जुलाई को होने वाले इस मुकाबले को भी भारत किसी तरह से हल्के में नहीं लेगा। कप्तान शिखर धवन की अगुवाई में खेल रही यंग टीम इंडिया अगले मैच में भी पूरी ताकत से हमला करेगी।  

IND vs WI 2nd ODI Highlights: Axar Patel stars as India defeat West Indies  by 2 wickets, seal series 2-0 | Sports News,The Indian Express

रविवार को हुए दूसरे मैच को जीतकर टीम इंडिया ने वनडे फॉर्मेट में लगातार 12वीं बाइलेटरल सीरीज जीतकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। यह किसी एक टीम का किसी एक विरोधी टीम के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। कप्तान धवन और हेड कोच राहुल द्रविड़ जीत की इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे लिहाजा वे टीम के संतुलन को बनाए रखने पर जोर देंगे।

Ind Vs Wi Live Score: India Vs West Indies 1st Odi Trinidad Queen's Park  Oval Stadium News Updates In Hindi - Ind Vs Wi 1st Odi Live: भारत तीन रन से  जीता ,

इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस दे रहे हैं। गिल ने पिछले दो मैचों में 64 और 43 रन की दो अच्छी पारियां खेली हैं। वहीं धवन ने पहले मैच में 93 रन बनाए पर दूसरे में 13 पर आउट हो गए। अंतिम मुकाबले में उनकी कोशिश एक बड़ी पारी खेलकर भारत के लिए एक यादगार जीत की मजबूत बुनियाद खड़ी करने की होगी। श्रेयस अय्यर लगातार दो फिफ्टी लगाकर शानदार लय में लौट चुके हैं जबकि संजू सैमसन ने भी पिछले मैच में अर्धशतक लगाया था। यानी भारतीय टीम का बैटिंग ऑर्डर एक और जीत के लिए तैयार है।

IND vs WI 1st ODI: शिखर धवन के धमाके से विंडीज पर शानदार जीत, मोहम्मद सिराज  ने आखिरी ओवर में पलटा मैच - india vs west indies 1st odi match score updates

दूसरे वनडे में अक्षर पटेल ने बल्ले से करिश्माई पारी खेली थी। उन्होंने 35 गेंदों पर 64 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को रोमांचक स्थिति में दो विकेट से जीत दिलाई थी। इसके अलावा, नौ ओवर में 40 रन देकर एक विकेट अपने नाम करने वाले पटेल ने गेंद से भी बढ़िया प्रदर्शन किया था। अक्षर पटेल के रूप में नए ऑलराउंडर के उदय को फैंस अगले मैच के दौरान आसमान में चढ़ता हुआ देखना चाहेंगे।  

India vs West Indies 2nd ODI Match Report Team India win by 2 wickets and  seal the Series after 2 ODIs - IND vs WI 2nd ODI : टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण शुरुआती दो मैच नहीं खेल सके। अगले मैच के लिए उनकी फिटनेस पर टीम मैनेजमेंट ने अब तक कुछ नहीं बोला है। फिट होने पर उन्हें 2022 आईपीएल से लगातार क्रिकेट खेल रहे युजवेंद्र चहल की जगह टीम में जगह दी जा सकती है।

Live Streaming IND vs WI 1st ODI: When and where to watch India vs West  Indies 1st ODI at Ahemdabad | Cricket News – India TV

सीरीज के दो मैच में कैरेबियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली। खासकर शे होप, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल और रोमेरियो शेफर्ड ने जमकर रन बरसाए। ऐसे में, कोच द्रविड़ भारतीय गेंदबाजों को बदली हुई रणनीति के साथ मैदान पर भेजने की हरसंभव कोशिश करेंगे।

IND vs WI: India To Break World Record If They Defeat West Indies In ODI  Series

अगर अगले मैच में मेजबान टीम को हार मिली तो ये उसके लिए शर्मसार होने वाली स्थिति होगी। इससे पहले उसे बांग्लादेश से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अगले मैच में विंडीज का लक्ष्य हर हाल में वनडे में अपनी हार के सिलसिले को तोड़ना होगा।

India vs West Indies 2nd ODI Highlights: Axar Patel heroics help IND secure  thrilling win, seal series against WI | Hindustan Times

Latest News

Featured

Around The Web