रोमांचक मुकाबले में भारत 5 विकेट से हारा! रिजवान ने बनाये 71 रन, जानें पूरे मैच के उतार चढ़ाव?

पाकिस्तान ने किया पलटवार, सुपर 4 के रोमांचक मुकाबले में भारत को 5 विकेट से दी शिकस्त
 | 
भारत
रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया है. विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी बेकार हो गयी. आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में पाकिस्तान ने एक गेंद शेष रहते 182 रन बनाकर यह मुकाबला जीता है. मोहम्मद रिजवान ने शानदार 71 रनों की पारी खेली.

दुबई. एशिया कप सुपर-4 के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 1 गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 182 रन बनाकर मैच जीत लिया। 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पहले विकेट के लिए 22 गेंदों में 22 रन की साझेदारी की. बाबर 14 रन बनाकर आउट हुए। फखर जमान ने 18 गेंदों में 15 रन बनाए। मोहम्मद नवाज तूफानी पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने 20 गेंदों में 42 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान 71 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद आसिफ अली और खुशदिल के बीच पांचवें विकेट के लिए 17 गेंदों में 33 रन की साझेदारी हुई। आसिफ आखिरी ओवर में 16 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।पाक

उन्होंने 20 गेंदों में 42 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान 71 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद आसिफ अली और खुशदिल के बीच पांचवें विकेट के लिए 17 गेंदों में 33 रन की साझेदारी हुई। आसिफ आखिरी ओवर में 16 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। पांचवीं गेंद पर इफ्तिखार ने दो रन लेकर टीम को जीत दिलाई। भारत के लिए भुवनेश्वर, अर्शदीप, हार्दिक, युजवेंद्र, रवि ने 1-1 विकेट लिए।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम को मजबूत शुरुआत दी. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 31 गेंदों में 54 रन की साझेदारी हुई। रोहित शर्मा 16 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे. केएल राहुल 28 रन बनाकर आउट हो गए। विराट और कुमार के बीच तीसरे विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी हुई। सूर्यकुमार यादव ने 13 रन का योगदान दिया।

कोहली ने पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 25 गेंदों में 35 रन जोड़े। ऋषभ पंत खराब शॉट में 14 रन बनाकर आउट हो गए। हार्दिक पांड्या बिना खाता खोले आउट हो गए। विराट कोहली ने 44 गेंदों में 60 रन बनाए। कोहली ने हुड्डा के साथ छठे विकेट के लिए 24 गेंदों में 37 रन की साझेदारी की। रवि बिश्नोई (नाबाद 08) ने आखिरी दो गेंदों पर चौका लगाकर टीम के स्कोर को 180 रन के पार पहुंचा दिया. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट शादाब खान ने लिए। 

Latest News

Featured

Around The Web