NZ vs SCO: न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 254 रन ठोकर तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, स्कॉटलैंड को 102 रनों से दी मात

न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को दूसरे टी20 में 102 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए दो मैच की टी20 सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। न्यूजीलैंड के 254 रनों के सामने स्कॉटलैंड 152 रनों पर ढेर हो गया।

 | 
nz vs sco t20
न्यूजीलैंड के लिए जिमी नीशम और माइकल रिपन ने दो-दो विकेट लिए। न्यूजीलैंड को अब स्कॉटलैंड के खिलाफ एकमात्र वनडे मुकाबला 31 जुलाई को खेलना है।

न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को दूसरे टी20 में 102 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए दो मैच की टी20 सीरीज 2-0 से अपने नाम की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने टी20 क्रिकेट में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। 

NZ vs SCO: New Zealand Thrash Scotland by 102 Runs to Seal T20 Series

निर्धारित 20 ओवर में न्यूजीलैंड ने मार्क चैपमैन और माइकल ब्रेसवेल के अर्धशतक के दम पर बोर्ड पर 254 रन लगाए। इस स्कोर के सामने स्कॉटलैंड की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 152 ही रन बना सकी। न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में मेजबानों को 68 रनों से मात दी थी।

Recent Match Report - New Zealand vs Scotland 2nd T20I 2022 |  ESPNcricinfo.com

न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, पिछले मैच के शतकवीर फिन एलन मात्र 6 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। वहीं डेन क्लीवर भी 28 रन बनाकर आउट हो गए। न्यूजीलैंड के लिए चैपमैन ने 44 गेंदों पर 5 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 83 रन की तूफानी पारी खेली, वहीं ब्रेसवेल ने 25 गेंदों पर 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 61 रन बनाए। अंत में नीशम ने 12 गेंदों पर 28 रन बनाकर टीम को 250 के पार पहुंचाने में मदद की।

2nd T20I: New Zealand thrash Scotland by 102 runs to seal series | Cricket  News - Times of India

इस विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम कभी मैच में न्यूजीलैंड को टक्कर देते हुए नजर नहीं आई। 50 रन के अंदर टीम ने 4 विकेट खो दिए थे। क्रिस ग्रीव्स ने जरूर 37 रन की सर्वाधिक पारी खेली, मगर वह टीम की जीत के लिए काफी नहीं थी। 

SCO vs NZ Prediction- Who Will Win Today's Match Between Scotland And New  Zealand, New Zealand Tour Of Scotland 2022, 2nd T20I - Call 4 Prediction

न्यूजीलैंड के लिए जिमी नीशम और माइकल रिपन ने दो-दो विकेट लिए। न्यूजीलैंड को अब स्कॉटलैंड के खिलाफ एकमात्र वनडे मुकाबला 31 जुलाई को खेलना है।

Latest News

Featured

Around The Web