श्रीलंका के खिलाफ 5 विकेट लेकर नाथन लायन ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, सर्वाधिक विकेट लेने वाले दुनिया के 12वें गेंदबाज बने

लायन टेस्ट क्रिकेट में 20 बार पांच विकेट हॉल या उससे अधिक हासिल करने वाले पांचवें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं। वह टेस्ट में सर्वकालिक 12वें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए।
 | 
nathan lyon
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन ने न्यूजीलैंड के महान सर रिचर्ड हैडली को टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। न्यूजीलैंड के महान सर रिचर्ड हैडली के नाम टेस्ट करियर में 431 विकेट हैं,

ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर नाथन लायन ने श्रीलंका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में अपने टेस्ट करियर का 20वां 5 विकेट हॉल लेकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने नाथन लायन के 5 विकेट की बदौलत श्रीलंका को पहली पारी में सिर्फ 212 रन पर ढेर कर दिया। 

लायन टेस्ट क्रिकेट में 20 बार पांच विकेट या उससे अधिक हासिल करने वाले केवल पांचवें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने। उनसे आगे शेन वॉर्न (37), ग्लेन मैक्ग्रा (29), डेनिस लिली (23) और क्लेरी ग्रिमेट (21) है।

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों को सुबह के सत्र में कोई विकेट नहीं मिला। लेकिन उन्होंने श्रीलंका के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया विशेषकर ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने पिच से मिल रहे टर्न और उछाल का अच्छा फायदा उठाया। लायन ने श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेल, रमेश मेंडिस और लसिथ एम्बुलडेनिया को आउट किया।

ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन ने न्यूजीलैंड के महान सर रिचर्ड हैडली को टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। न्यूजीलैंड के महान सर रिचर्ड हैडली के नाम टेस्ट करियर में 431 विकेट हैं, वहीं लायन के अब 432 विकेट हो गए हैं। लायन टेस्ट क्रिकेट में सर्वकालिक 12वें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।

ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजों मिशेल स्वीपसन (3) और नाथन लियोन के 5 विकेट की बदौलत श्रीलंका पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन अपनी पहली पारी में 212 रन ही बना सकी। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और लंच तक स्कोर दो विकेट पर 68 रन था। लियोन ने इसमें छह रन का इजाफा होने पर श्रीलंका को एक और झटका दिया। उन्होंने श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करूणारत्ने को सिली प्वाइंट पर डेविड वॉर्नर के हाथों लपकवाया। 

स्वीपसन ने 37वें ओवर में लगातार दो विकेट लिये। उन्होंने पहली गेंद पर धनंजय डिसिल्वा को आउट किया जिनका कैच विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने लपका । दिनेश चांदीमल का कैच दूसरी स्लिप में वॉर्नर ने पकड़ा। लियोन ने एंजेलो मैथ्यूज (39) को लेग स्लिप में वॉर्नर के हाथों लपकवाया। 

श्रीलंकाई पारी की शुरूआत करते हुए करूणारत्ने और पाथुम निसांका ने पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े। कमिंस ने निसांका (23) को उछाल लेती गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। चार रन बाद स्टार्क ने तीसरे नंबर के बल्लेबाज कुसाल मेंडिस (03) को भी कैरी के हाथों कैच कराके श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर 42 रन कर दिया।

Latest News

Featured

Around The Web