Neeraj Chopra World Athletics Championships: नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, 19 साल बाद भारत को दिलाया पदक

Neeraj Chopra World Athletics Championships: नीरज चोपड़ा ने पहले राउंड में फाउल किया और दूसरा राउंड उनका खराब रहा। लेकिन चौथे राउंड में उन्होंने 88 मीटर की लाइन पार की।
 
 | 
Neeraj Chopra World Athletics Championships

उन्होंने इस चैंपियनशिप में 19 साल बाद भारत को पदक दिलाया है। आखिरी बार भारत की महिला एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में पेरिस में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। 

Neeraj Chopra World Athletics Championships: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। उन्होंने यूजीन में जारी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में - मेडल अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। 

Image

उन्होंने इस चैंपियनशिप में 19 साल बाद भारत को पदक दिलाया है। आखिरी बार भारत की महिला एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने 2003 में पेरिस में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। 

Image

फाइनल राउंड में नीरज चोपड़ा की शुरुआत खराब रही थी। लेकिन तीसरे और चौथे प्रयास से उन्होंने लय पकड़ी। चौथे प्रयास में नीरज ने फाइनल मुकाबले का अपना बेस्ट 88.13 मीटर का थ्रो किया और रजत पदक अपने नाम किया।

Image

उनका पहला और पांचवां अटेम्प्ट इस बीच फाउल भी रहा। वहीं ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने पांच में तीन बार 90 मीटर की लाइन पार कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। चेक रिपब्लिक के जाकूब वालडेच ने कांस्य पदक जीता।

Image
 

Latest News

Featured

Around The Web