New Zealand vs Scotland 1st T20I: फिन एलन ने ठोका तूफानी शतक, न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 68 रनों धूल चटाई

फिन एलन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अलावा गप्टिल ने 31 गेंदों पर 40, जिमी नीशम ने नौ गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के के सहारे नाबाद 30 रनों की खेली। 

 | 
finn allen
सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने 40 रनों की धुआंधार पारी खेल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया

फिन एलन (Finn Allen) के तूफानी शतक और मार्टिन गप्टिल की आक्रामक पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बुधवार को एडिनर्ब में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में स्कॉटलैंड को 68 रनों से करारी मात दी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 225 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर स्कॉटलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 157 रन पर रोक दिया। 

New Zealand beat Scotland New Zealand won by 68 runs - New Zealand vs  Scotland, New Zealand in Scotland, 1st T20I Match Summary, Report |  ESPNcricinfo.com

स्कॉटलैंड के लिए कैलम मैक्लिओड ने सर्वाधिक 33, क्रिस ग्रीव्स ने 31 और जॉर्ज मुंसे ने 28 रनों की पारी खेली। कीवी टीम के लिए ईश सोढी ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। फिन एलन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं।

Finn Allen scores century as Black Caps crush Scotland | Stuff.co.nz

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 225 रन का विशाल स्कोर बनाया। टीम के लिए फिन ने 56 गेंदों पर आठ चाैके और छह शानदार छक्के की बदौलत 101 रनों की शतकीय पारी खेली। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका अब तक का यह पहला शतक है। 

NZ vs SCO 1st T20I Live Score: New Zealand set a target of 226 runs,  Scotland got off to a slow start - Edules

फिन एलन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अलावा गप्टिल ने 31 गेंदों पर 40, जिमी नीशम ने नौ गेंदों पर दो चौके और तीन छक्के के सहारे नाबाद 30 रनों की खेली। डेरिल मिचेल ने नाबाद 23 और ग्लेन फिलिप्स ने 23 रन बनाए।

Martin Guptill surpasses India captain Rohit Sharma to become leading run  scorer in T20I cricket - Sports News

सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने 40 रनों की धुआंधार पारी खेल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मामले में उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़ा है। T20I क्रिकेट में पिछले कुछ समय से विराट कोहली, रोहित शर्मा और मार्टिन गप्टिल के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप करने की होड़ जारी है।

Finn Allen century guides Black Caps to big win | RNZ News

Latest News

Featured

Around The Web