पोलैंड की इगा ने जीता फ्रेंच ओपनअमेरिका की कोको गाफ को सीधे सेटों में हराया, लगातार 35वां मुकाबला जीतीं

इस जीत के साथ ही इगा ने वीनस विलियम्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वीनस ने साल 2000 में लगातार 35 मैच जीते थे। इगा ने 22 साल बाद उनके रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 35 मुकाबले जीत लिए हैं।
 
 | 
French Open

सेमीफाइनल मैच में स्वियातेक ने 20वीं रैकिंग की कसातकिना को 6-2, 6-1 से हराया था। जबकि, कोको ने मार्टिना ट्रेविसन को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराकर फाइनल में पहुंचीं थी। यह मैच एक घंटा और 28 मिनट तक चला था।

वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्वियातेक ने फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है। उन्होंने शनिवार को खेले गए विमेन सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में अमेरिका की कोको गाफ को 6-1, 6-3 से हराया। वो लगातार 35 मैचों से नहीं हारी हैं। पहले सेट से ही इगा पूरी तरह से कोको पर हावी नजर आईं और उन्हें वापसी का कोई मौका ही नहीं दिया।

इस जीत के साथ ही इगा ने वीनस विलियम्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वीनस ने साल 2000 में लगातार 35 मैच जीते थे। इगा ने 22 साल बाद उनके रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 35 मुकाबले जीत लिए हैं।


इगा दूसरी बार फ्रेंच ओपन का फाइनल खेल रही थीं। इससे पहले, 2020 के सीजन में उन्होंने अमेरिका की सोफिया केनिन को 6-4, 6-1 से हराकर अपना पहला फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम किया था। मैच के बाद जब इगा ट्रॉफी लेने गईं तो चैंपियन स्पीच के दौरान पोलैंड का राष्ट्रगान बज रहा था तो वह भावुक हो गईं। 

सेमीफाइनल मैच में स्वियातेक ने 20वीं रैकिंग की कसातकिना को 6-2, 6-1 से हराया था। जबकि, कोको ने मार्टिना ट्रेविसन को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से हराकर फाइनल में पहुंचीं थी। यह मैच एक घंटा और 28 मिनट तक चला था।

कोको पिछले साल फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार गई थी। हालांकि, वह इस साल फाइनल तक पहुंचीं और अगर यह मैच वो जीत जाती तो वह फ्रेंच ओपन जीतने वाली सबसे युवा महिला खिलाड़ी बन जाती। इससे पहले इगा स्वियातेक और कोको के बीच दो मुकाबले खेले गए थे। दोनों ही बार स्वियातेक को जीत हासिल हुई थी। 2021 में रोम में मैच खेला गया था। जो मैच स्वियातेक ने 7-6(3), 6-3 से जीत गईं थी। वहीं, इसी साल मियामी ओपन में भी इगा ने कोको को 6-3, 6-1 से हराया था।

Latest News

Featured

Around The Web