SL vs PAK: फवाद आलम के नाम एक और अनचाहा रिकॉर्ड, 13 साल बाद किया ऐसा

पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज फवाद आलम ने 2009 में अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेला था और 13 साल बाद उन्होंने 1000 टेस्ट रनों का आंकड़ा छुआ है। फवाद आलम अभी महज अपना 19वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं।
 
 | 
fawad alam

एक और रोचक बात यह है कि फवाद और श्रीलंका के एंजलो मैथ्यूज दोनों ने एक ही टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था, 13 साल बाद जहां मैथ्यूज अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं, वहीं फवाद अभी कुल 20 टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाए हैं।

पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज फवाद आलम ने 2009 में करियर का पहला टेस्ट मैच खेला था और 13 साल बाद जाकर उनके खाते में 1000 टेस्ट रन हो पाए हैं। दरअसल फवाद लंबे समय तक टीम से बाहर रहे, जिसके चलते वह इतने साल 1000 रनों का आंकड़ा छू पाए। 

SL vs PAK: Pretty Shocking Why Fawad Alam And Faheem Ashraf Have Been  Dropped - Kamran Akmal

एक और रोचक बात यह है कि फवाद और श्रीलंका के एंजलो मैथ्यूज दोनों ने एक ही टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था, 13 साल बाद जहां मैथ्यूज अपना 100वां टेस्ट खेल रहे हैं, वहीं फवाद अभी कुल 20 टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाए हैं।

Debut with century, now 1000 after 13 years, amazing story of this batsman

फवाद आलम ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ 16 और 168 रनों की पारी खेलकर शानदार आगाज किया था। इसके बाद दूसरे टेस्ट में वह दोनों पारियों में 16-16 रनों का योगदान ही दे पाए थे। जुलाई 2009 में दो टेस्ट मैच खेलने के बाद नवंबर 2009 में उन्होंने न्यूजीलैंड में टेस्ट मैच खेला और 29 और पांच रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद 2020 तक उन्हें एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

Sri Lanka vs Pakistan: Fawad Alam completes 1000 runs in Test cricket 13  years after debut - Sports News

2020 में इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें टीम में चुना गया, लेकिन वह इस मौके को भुना नहीं पाए। फवाद श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में 24 रन बनाकर आउट हुए और इस दौरान उन्होंने 1000 टेस्ट रनों का आंकड़ा भी पार किया। फवाद ने अभी तक 19 टेस्ट मैचों में 40.40 की औसत से 1010 रन बनाए हैं।

Sri Lanka Vs Pakistan, 2nd Test Day 1 Live Updates: Fawad Alam Returns As  Sri Lanka Opt To Bat | Cricket News » Comp Studio
 

Latest News

Featured

Around The Web