रोहित शर्मा के खास क्लब में शामिल हुई स्मृति मंधाना, हिटमैन के बाद ऐसा करने वाली बनीं दूसरी भारतीय खिलाड़ी

मंधाना ने बारबाडोस के खिलाफ बुधवार रात हुए मुकाबले में ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखाया। वह मात्र 5 रन बनाकर ही आउट हो गईं, मगर इन रनों के दम पर उन्होंने T20I में बतौर सलामी बल्लेबाज 2000 रन पूरे किए।

 | 
smriti mandhana
मंधाना के नाम अब ओपनिंग करते हुए 80 मैचों में 27.45 की औसत से 2004 रन दर्ज हैं, वहीं  उनके टी20 करियर की बात करें तो 90 मैचों में इस खिलाड़ी ने 26.23 की औसत से 2125 रन बनाए हैं

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक और बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। वह बतौर सलामी बल्लेबाज T20I क्रिकेट में 2000 रन का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। 

CWG 2022: Smriti Mandhana Joins Virat Kohli, Rohit Sharma In A Rare Feat In  T20Is

वहीं बात पुरुषों और महिला क्रिकेट की करें तो मंधाना से पहले यह कारनामा सिर्फ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने किया था। रोहित शर्मा के नाम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बतौर सलामी बल्लेबाज 2973 रन दर्ज हैं। इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय सलामी बल्लेबाज T20 इंटरनेशनल में 2000 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है।

Smriti Mandhana Biography, Career Info, Records & Achievements

मंधाना ने बारबाडोस के खिलाफ बुधवार रात हुए मुकाबले में ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखाया। वह मात्र 5 रन बनाकर ही आउट हो गईं, मगर इन रनों के दम पर उन्होंने T20I में बतौर सलामी बल्लेबाज 2000 रन पूरे किए। मंधाना के नाम अब ओपनिंग करते हुए 80 मैचों में 27.45 की औसत से 2004 रन दर्ज हैं, वहीं  उनके टी20 करियर की बात करें तो 90 मैचों में इस खिलाड़ी ने 26.23 की औसत से 2125 रन बनाए हैं।

ICC Women's T20I Player Rankings: Smriti Mandhana moves to career-best  position - Sentinelassam

बात भारत बनाम बारबाडोस मुकाबले की करें तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के अपने तीसरे मुकाबले में बारबाडोस की टीम को 100 रन से करारी मात दी। इस जीत के बाद भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। भारत को अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी। 

Top 8 most beautiful Women Cricketers » FirstSportz

लेकिन इसके बाद उसने पाकिस्तान को आठ विकेट से पीटा था। भारत की रनों के हिसाब से यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। सेमीफाइनल में अब भारत का सामना इंग्लैंड या न्यूज़ीलैंड में से किसी एक से होगा। अगर भारत सेमीफ़ाइनल जीतता है तो वह फ़ाइनल में होगा और अगर हार भी जाता है तो भी मेडल की दौड़ में बना रहेगा। फ़ाइनल से पहले रविवार को ही कांस्य पदक का यह मुक़ाबला होगा।
 

Latest News

Featured

Around The Web