टीम इंडिया ने ODI क्रिकेट में बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पाकिस्तान की टीम रह गई पीछे

टीम इंडिया ने ODI क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। भारत ने एक देश के खिलाफ लगातार 12 ODI सीरीज जीतने का रिकॉर्ड कायम किया है। इस तरह पाकिस्तान की टीम पीछे छूट गई है। 
 
 | 
Team India

रविवार 24 जुलाई को त्रिनिदाद में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने रोमांचक जीत दर्ज की। भारत ने वेस्टइंडीज को इस मैच में 2 विकेट से हराया और सीरीज अपने नाम कर ली। इसी के साथ टीम इंडिया ने एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारत ने एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा ODI सीरीज लगातार जीतने का विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। 

India Predicted XI vs West Indies, 2nd ODI: 25-year-old star tipped for  debut | Cricket - Hindustan Times

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2007 से एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है। भारत ने लगातार 12वीं बार वेस्टइंडीज को ODI सीरीज में मात दी है और ये एक अब वर्ल्ड रिकॉर्ड हो गया है, क्योंकि इतनी वनडे सीरीज एक देश के खिलाफ किसी भी टीम ने नहीं जीती है। इस मामले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है, जिसका रिकॉर्ड 11 सीरीज जीतने का है।

India vs West Indies 2nd ODI Match Preview: Team India will be amazing,  India's name on the series will be confirmed, Windies will be disappointed!  - My India News

पाकिस्तान की टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ साल 1996 से 2021 तक कुल 11 वनडे सीरीज जीती हैं। तीसरे नंबर पर भी पाकिस्तान की ही टीम है, जिसने कैरेबियाई टीम को 1999 से 2022 तक लगातार 10 वनडे सीरीजों में मात दी है। चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जिसने जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 9 सीरीज साल 1995 से 2018 तक जीती हैं। पांचवें नंबर पर भारत है, जिसने 9 सीरीज श्रीलंका के खिलाफ जीती हैं।

Shikhar Dhawan-led Team India Fined 20% Match Fees For Slow Over Rate In  1st ODI Vs WI


एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा ODI सीरीज जीतना

12 सीरीज भारत बनाम वेस्टइंडीज (2007-2022)*
11 सीरीज पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे (1996-2021)
10 सीरीज पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज (1999-2022)
9 सीरीज साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे (1995-2018)
9 सीरीज भारत बनाम श्रीलंका (2007-2021)

India will host Australia and south africa
 

Latest News

Featured

Around The Web