इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20I मैच में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, मुकाबला होगा दमदार

इंग्लैंड के खिलाफ साउथेम्प्टन में होने वाले तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है। इसके बारे में जान लीजिए, क्योंकि ये मुकाबला आज खेला जाएगा।
 | 
buttler and Rohit T20
वहीं, स्पिनर्स की जिम्मेजारी युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई को मिल सकती है। ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलने वाले उमरान मलिक को बाहर बैठना पड़ सकता है

गुरुवार 7 जुलाई को इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के नए युग की शुरुआत हो जाएगी, जब जोस बटलर कप्तान के रूप में भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में उतरेंगे। 

वहीं, रोहित शर्मा के लिए इंग्लैंड में ये पहला बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल मैच होगा। वे इस मैच के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। ऐसे में जान लीजिए कि इस कड़े मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।

ओपनर रोहित शर्मा की वापसी हो रही है। ऐसे में हार्दिक पांड्या नहीं, बल्कि हिटमैन टीम के कप्तान होंगे। ऐसे में रुतुराज गायकवाड़ का पत्ता कटना तय है, जबकि आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने वाले संजू सैमसन भी शायद प्लेइंग इलेवन में नजर नहीं आएंगे। हालांकि, दीपक हुड्डा ओपनर तो नहीं, लेकिन नंबर तीन पर खेल सकते हैं। चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव का नाम पक्का लग रहा है, जो चोट से उबरकर आए हैं। 

पांचवें नंबर पर हार्दिक पांड्या होंगे, जबकि छठे नंबर पर दिनेश कार्तिक नजर आने वाले हैं। सातवें नंबर पर भुवनेश्वर कुमार होंगे, जबकि हर्षल पटेल उनके जोड़ीदार होंगे। तीसरे तेज गेंदबाज आवेश खान हो सकते हैं। वहीं, स्पिनर्स की जिम्मेजारी युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई को मिल सकती है। ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलने वाले उमरान मलिक को बाहर बैठना पड़ सकता है। 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई। 

 

Latest News

Featured

Around The Web