World Test Championship के अगले दो सीजन का फाइनल इस मैदान पर होगा, ICC ने किया ऐलान

World Test Championship के अगले दो सीजन के फाइनल्स को लेकर आईसीसी ने बड़ा ऐलान किया है। आईसीसी बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि 2023 और 2025 का फाइनल लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
 
 | 
lord's cricket ground WTC
आईसीसी ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि अगले साल होने वाला WTC फाइनल कब खेला जाएगा, लेकिन माना ये जा रहा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी जून के महीने में इसका आयोजन हो सकता है। 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि World Test Championship के अगले दो सीजन के फाइनल्स किस मैदान पर खेले जाएंगे। 

This Is Why The WTC Final Was Shifted To Southampton From Lords

आईसीसी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि 2023 और 2025 में होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबलों का आयोजन लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में होगा। आईसीसी बोर्ड ने WTC के फाइनल्स के आयोजन पर स्वीकृति दे दी है। 

ICC World Test Championship 2021-23 Cycle Final To Be Held At The Iconic  Lord's Venue – Reports

बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सीजन का फाइनल मैच साउथेम्प्टन के रोज बाउल में हुआ था। उस खिताबी मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हुआ था और फाइनल मैच कीवी टीम ने जीतकर इतिहास रचा था। कई कारकों को ध्यान में रखते हुए आईसीसी ने लंदन के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड यानी लॉर्ड्स स्टेडियम को क्रिकेट के शिखर इवेंट के फाइनल्स की मेजबानी के लिए चुना है। 

World Test championship 2023 Final: Lord's ro host summit clash

हालांकि, आईसीसी ने अभी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि अगले साल होने वाला WTC फाइनल कब खेला जाएगा, लेकिन माना ये जा रहा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी जून के महीने में इसका आयोजन हो सकता है। 

icc wtc final 2023: The venue of the World Test Championship Final, WTC 2  will be held at this ground – icc world test championship final to be held  at the iconic

इसी दौरान समर सीजन की शुरुआत हो चुकी होती है और टूर्नामेंट के फाइनल का आयोजन करना ठीक रहेगा। आईसीसी जल्द फ्यूचर टूर प्रोग्राम यानी FTP जारी करेगी, जिसमें इसकी पुष्टि होगी कि इसका आयोजन किस महीने में होगा। 

A Fan's Guide to Lord's Cricket Stadium in London - Outlook Traveller

Latest News

Featured

Around The Web