वर्ल्ड कप 2019 के बाद से भारत के लिए इस बल्लेबाज ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, रोहित शर्मा है दूसरे नंबर पर

आपको जानकर हैरानी होगी कि वर्ल्ड कप 2019 के बाद से भारत के लिए जिस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, वो कोई और नहीं, बल्कि विराट कोहली हैं, जबकि कप्तान रोहित शर्मा इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं।
 
 | 
virat kohli and rohit sharma

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के बाद से टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, इस मामले में रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर हैं। विराट कोहली ने जहां 3500 से ज्यादा रन बनाए हैं, तो वहीं रोहित 3400 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं। 

भले ही विराट कोहली ने पिछले करीब तीन साल से शतक नहीं जड़ा है, लेकिन आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जिस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, वो कोई और नहीं, बल्कि विराट कोहली हैं। 

Virat Kohli, Rohit Sharma, Jasprit Bumrah Get Top Slot As BCCI Announces  Annual Central Contracts | Cricket News

इस बात से स्पष्ट हो जाता है कि विराट कोहली भले ही अपने ही सेट किए स्टैंडर्ड के मुताबिक नहीं खेल पा रहे हों, लेकिन फिर भी उनका बल्ला रन बना रहा है और वे भारत के शीर्ष स्कोरर हैं। इस मामले में कप्तान रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं। 

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के बाद से टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, इस मामले में रोहित शर्मा दूसरे पायदान पर हैं। विराट कोहली ने जहां 3500 से ज्यादा रन बनाए हैं, तो वहीं रोहित 3400 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए हैं। 

Virat Kohli, Rohit Sharma compete for unprecedented feat in 2nd T20 vs  England | Cricket - Hindustan Times

विराट ने WC 2019 के बाद से 3564 रन, रोहित ने 3318 रन, ऋषभ पंत ने 2593 रन, केएल राहुल ने 2524 रन और श्रेयस अय्यर ने 2124 रन बनाए हैं। यही वो पांच बल्लेबाज हैं जो वर्ल्ड कप 2019 के बाद से टीम इंडिया के लिए लगातार खेलते चले आ रहे हैं। 

Virat Kohli vs Rohit Sharma: How do the two modern era ODI greats match  up?- The New Indian Express

इन आंकड़ों पर नजर डालें तो कहीं से स्पष्ट नहीं हो रहा कि विराट कोहली फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन फिर भी उनकी आलोचना हो रही है। इसके पीछे का कारण ये है कि विराट कोहली ने पिछले दशक में जिस तरह की क्रिकेट खेली है, उसकी वजह से फैंस कुछ ज्यादा ही उम्मीद उनसे करते हैं। 

Virat Kohli, Rohit Sharma centuries take India to 375/5 against Sri Lanka |  Sports News,The Indian Express

फैंस चाहते हैं कि विराट कोहली हर तीसरी-चौथी पारी में एक शतक या बड़ा स्कोर बनाएं, जो फिलहाल के समय में विराट कोहली के बल्ले से नजर नहीं आ रहा। विराट इस समय ब्रेक पर हैं और वे अगस्त में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।

How Virat Kohli And Rohit Sharma Have Backed Each Other In Their Tough Times


वर्ल्ड कप 2019 के बाद से भारत के लिए सबसे ज्यादा रन

3564 रन - विराट कोहली
3318 रन - रोहित शर्मा
2593 रन - ऋषभ पंत
2524 रन - केएल राहुल
2124 रन - श्रेयस अय्यर

 

Latest News

Featured

Around The Web