वेटलिफ्टर गुरुराजा पुजारी ने 61 किलोग्राम भार वर्ग में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता

संकेत सरगर के सिल्वर के बाद भारत को दूसरा मेडल मिल गया है
 | 
Brong मेडल
इंडियन एयरफोर्स के गुरुराजा ने स्नैच के अपने पहले प्रयास में 114 किग्रा और दूसरे प्रयास में 118 किग्रा भार उठाया. क्लीन एंड जर्क राउंड में इस भारतीय वेटलिफ्टर ने अपने तीसरे प्रयास में 151 किग्रा भार उठाकर अपना पदक पक्का कर लिया. इस लिफ्ट के साथ उन्होंने अपना टोटल 269 किग्रा (118 किग्रा + 151 किग्रा) कर लिया.

दिल्ली. बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के वेटलिफ्टर गुरुराजा पुजारी (Gururaja Poojary ) ने मेंस 61KG ग्रुप में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. इसके साथ ही भारत को संकेत सरगर (Sanket Sargar) के सिल्वर के बाद भारत को दूसरा मेडल मिल गया है. यानी भारत को अबतक मिले दोनों ही मेडल वेटलिफ्टिंग में आए हैं. 

इंडियन एयरफोर्स के गुरुराजा ने स्नैच के अपने पहले प्रयास में 114 किग्रा और दूसरे प्रयास में 118 किग्रा भार उठाया. क्लीन एंड जर्क राउंड में इस भारतीय वेटलिफ्टर ने अपने तीसरे प्रयास में 151 किग्रा भार उठाकर अपना पदक पक्का कर लिया. इस लिफ्ट के साथ उन्होंने अपना टोटल 269 किग्रा (118 किग्रा + 151 किग्रा) कर लिया.

बता दें कि 2018 में गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में गुरुराजा ने 56KG वर्ग में सिल्वर जीता था, यानी आज की जीत के बाद यह कॉमन वेल्थ गेम्स में उनका दूसरा मेडल है.गुरुराजा पुजारी को ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि"पी. गुरुराजा की उपलब्धि से बहुत प्रसन्न हुआ. कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज जीतने पर उन्हें बधाई. उन्होंने दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया. मैं उनकी इस स्पोर्टिंग जर्नी में और भी कई ऐसे मील के पत्थर स्थापित करने की कामना करता हूं.


ब्रॉन्ज मेडल की लड़ाई उनके और कनाडा के यूरी सिमर्ड के बीच लड़ी गई. कनाडा के इस प्रतिद्वंदी ने टोटल 268 किग्रा पर समाप्त किया. मलेशिया के अजनील बिन बिदिन मुहम्मद ने इस मुकाबले में आसानी से गोल्ड मेडल जीता जबकि पापुआ न्यू गिनी के मोरिया बारू दूसरे स्थान पर रहे. मुहम्मद अजनील बिन बिदीन ने 285 किग्रा भार उठाकर गोल्ड जीता है और मोरिया बारू ने 273 किग्रा उठाकर सिल्वर मेडल.
 

Latest News

Featured

Around The Web