जब दीपक हुड्डा से गेंदबाजी करानी ही नहीं थी, तो प्लेइंग इलेवन में रखा ही क्यों

टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर भी भड़के पूर्व दिग्गज रॉबिन उथप्पा
 | 
हुडा
उथप्पा ने कहा, ‘आपने रविंद्र जडेजा की जगह दीपक हुड्डा को रखा, लेकिन जब आप हुड्डा से गेंदबाजी नहीं करा रहे हैं तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में रखा ही क्यों। मैं एशिया कप शुरू होने के पहले से बोल रहा हूं कि फिनिशर को फिनिशर की पोजिशन में ही खिलाना चाहिए। दीपक हुड्डा फिनिशर नहीं हैं। अब तक उनका फिनिशर का रूप परिपक्व नहीं हुआ है। उनको खेलने, समझने में अभी समय लगेगा। तो उनको फिनिशर के रूप में खिलाना मुझे सही नहीं लगा।’

दुबई -  टीम इंडिया एशिया कप 2022 के खिताब की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। श्रीलंका के खिलाफ उनकी हार प्रशंसकों सहित क्रिकेट विशेषज्ञों के लिए अप्रत्याशित है। मैच के बाद चेतेश्वर पुजारा और रॉबिन उथप्पा ने टीम इंडिया का रिव्यू किया। रॉबिन उथप्पा का कहना है कि जब रवींद्र जडेजा की जगह दीपक हुड्डा को रखा गया तो उन्हें गेंदबाजी क्यों नही करने दिया गया। इतना ही नहीं उथप्पा ने यह भी कहा कि ऋषभ पंत पांचवें नंबर के लिए फिट नहीं हैं। इसलिए उन्हें थोड़ा इंतजार करना चाहिए। उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। चेतेश्वर पुजारा ने भी माना कि टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी नहीं की।रोबिन उथप्पा

टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर बोलते हुए उथप्पा ने कहा, 'देखो पहली पारी में ये इतना आसान नहीं था. विकेट थोड़ा तेज था। हालाँकि, आप यह कहकर बच नहीं सकते। हम पहले से ही जानते थे कि विकेट ऐसा ही होने वाला है, इसलिए हमें उसी के अनुसार योजना बनानी चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप स्कोर को 190 तक कैसे ले जाएंगे।

उथप्पा ने कहा, 'हमारी टीम में यही दिक्कत हो रही है कि बीच के ओवरों में रन रेट नहीं बढ़ रहा है. इस वजह से हम 15-20 रन पीछे रह गए या यूं कहें कि गेंदबाजों को लक्ष्य का बचाव करने का मौका ही नहीं मिला। उथप्पा ने श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले कहा था कि दिनेश कार्तिक को फिनिशर के तौर पर टीम में होना चाहिए था।भूवी

इस मुद्दे पर उथप्पा ने कहा, 'आपने रवींद्र जडेजा की जगह दीपक हुड्डा को रखा, लेकिन जब आप हुड्डा को गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में क्यों रखा जाए। मैं एशिया कप के शुरू होने से पहले से ही कहता रहा हूं कि फिनिशर को फिनिशर की पोजीशन पर खेलना चाहिए। दीपक हुड्डा फिनिशर नहीं हैं। उनका फिनिशर फॉर्म अभी परिपक्व नहीं हुआ है। उन्हें खेलने और समझने में समय लगेगा। इसलिए फिनिशर के तौर पर उन्हें खिलाना मेरे लिए सही नहीं लगा।

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आपको दिनेश को सातवें नंबर पर फिनिशर के तौर पर खिलाना चाहिए था, क्योंकि वह फिनिशर है। वह हाल के दिनों में भारत के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर हैं। दिनेश और हार्दिक फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। अगर आपने तय कर लिया है कि आपको ऋषभ को खाना खिलाना है। आप उसे 5वें नंबर पर खिला रहे हैं क्योंकि वह बाएं हाथ का बल्लेबाज है। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि यह उनकी सबसे अच्छी स्थिति है। मुझे लगता है कि ऋषभ पंत टी20 में टॉप 4 बल्लेबाज हैं। 

Latest News

Featured

Around The Web