Asia Cup Final - श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराया, श्रीलंका छठी बार बना चैंपियन

श्रीलंका के प्रमोद मधुसूदन ने चार विकेट लिए
 | 
ss
श्रीलंका का शुरुआती स्कोर 10 ओवर में 67 रन पर 5 विकेट था. लेकिन आखिरी के 10 ओवर में उसने सिर्फ 1 विकेट खोकर 103 रन बना डाले. एक वक्त पर श्रीलंका के लिए 140 रनों का स्कोर मुश्किल लग रहा था. लेकिन अंत में उसने 170 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.

दुबई - एशिया कप के फाइनल मुकाबले( Srilanka Vs Pakistan Asia Cup Final 2022) में श्रीलंका की टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया है. श्रीलंका ने छठी बार एशिया कप को अपने नाम किया है. रविवार, 11 सितंबर को दुबई में खेले गए इस फाइनल मैच में पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 170 रन बनाए. पाकिस्तान की बल्लेबाजी यहां पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई और श्रीलंका 22 रनों से जीत गई.

फाइनल स्कोर : -श्रीलंका - 170/6, पाकिस्तान - 147/10

171 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को इस मैच में खराब शुरुआत मिली. कप्तान बाबर आजम की बुरी फॉर्म जारी रही. बाबर आजम(Babar Azam) सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए. इसकी अगली ही बोल पर फखर जमान भी चलते बने. दो विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान को मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने संभाला. दोनों ने 71 रनों की साझेदारी की. लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने हर किसी को हैरान कर दिया.

यहां पाकिस्तान के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढह गए. 102 के स्कोर पर पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा और देखते ही देखते 147 के स्कोर पर पूरी टीम ही आउट हो गई. यहां से श्रीलंका के प्रमोद मधुसूदन ने चार विकेट लिए. तो वहीं वानींदू हसरंगा ने पाकिस्तान के अहम तीन विकेट लिए और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई.


ऐसे पत्तों की तरह ढह गया पाकिस्तान

1-22 बाबर आजम(3.2 ओवर)
2-22 फखर जमान(3.3 ओवर)
3-93 इफ्तिखार अहमद(13.2 ओवर)
4-102 मोहम्मद नवाज(15.2 ओवर)
5-110 मोहम्मद रिजवान(16.1 ओवर)
6-111 आसिफ अली(16.3ओवर)
7-112 खुशदिल शाह(16.5 ओवर)
8-120 शादाब खान(17.6 ओवर)
9-125 नसीम शाह (18.2)
10-147 हारिस रऊफ (19.6)

श्रीलंका की पारी को राजपक्षे ने संभाला

पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले श्रीलंका को फाइनल में खराब शुरुआत मिली. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बोलिंग चुनी. श्रीलंका जब बैटिंग करने उतरी तो जल्द ही 58 रन के स्कोर पर उसकी आधी टीम पवेलियन लौट गई थी. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने श्रीलंका के टॉप आर्डर को तहस-नहस करने का काम किया.

हालांकि अंत में भानुका राजपक्षे और वानींदू हसरंगा के बीच 36 बॉल में 58 रनों की पार्टनरशिप हुई. इसके बाद राजपक्षे ने एक करुणारत्ने के साथ 31 बॉल में 54 रनों की साझेदारी की. भानुका ने अपनी पारी में 45 बॉल में 71 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और तीन छक्के शामिल रहे.

श्रीलंका का शुरुआती स्कोर 10 ओवर में 67 रन पर 5 विकेट था. लेकिन आखिरी के 10 ओवर में उसने सिर्फ 1 विकेट खोकर 103 रन बना डाले. एक वक्त पर श्रीलंका के लिए 140 रनों का स्कोर मुश्किल लग रहा था. लेकिन अंत में उसने 170 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.


एशिया कप के विजेताओं की लिस्ट - 

1. 1983 - भारत 
2. 1985 - श्रीलंका 
3. 1988 - भारत 
4. 1990 - भारत 
5. 1994  - भारत 
6. 1997 - श्रीलंका 
7. 2000 -  पाकिस्तान 
8. 2004 -  श्रीलंका 
9. 2008 - श्रीलंका 
10. 2010 - भारत
11.  2011 - पाकिस्तान
12. 2013 - श्रीलंका
13. 2016 - भारत(टी-20)
14. 2018 - भारत
15. 2022 - श्रीलंका(टी-20)

Latest News

Featured

Around The Web