अमित शाह गुजरात के दौरे पर, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, देखिए पूरा शेड्यूल

केंद्रीय मंत्री अमित शाह आज गांधीनगर में ई-एफआईआर सिस्टम को लॉन्च करेंगे जिसके तहत पीड़ित व्यक्ति घर बैठे-बैठे एफआईआर दर्ज करा सकता है.
 | 
अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे. वह यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी करेंगे. वो अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में भी कई कार्यक्रमों हिस्सा लेंगे.

गांधीनगर - केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज गुजरात के दौरे पर रहेंगे. जहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन भी करेंगे. शाह आज अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में कई कार्यक्रमों हिस्सा लेंगे. इस दौरान वह ई-एफआईआरसेवा और गांधीनगर में पुलिस के लिए सीसीटीवी आधारित कमांड एवं नियंत्रण कक्ष समेत कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

बता दें कि ई-एफआईआर सिस्टम (E-FIR System) के तहत पीड़ित व्यक्ति घर बैठे-बैठे एफआईआर दर्ज करा सकता है उसे पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत नहीं होगी. इसके अलावा वो गांधीनगर में नेशनल फोरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी में त्रिनेत्र का उद्घाटन भी करेंगे. गांधीनगर में इन कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वो माणसा का दौरा करेंगे.

जहां अमित शाह छात्रों के लिए बनाई गई औद्योगिक किचन का उद्घाटन भी करेंगे. ये किचन प्रधानमंत्री पोशन योजना के तहत अक्षय पात्र फाउंडेशन ने बनवाई है. इसके अलावा वो माणसा में महात्मा गांधी लाइब्रेरी की नई इमारत का उद्घाटन भी करेंगे. अमित शाह के पूरा कार्यक्रम इस प्रकार होगा.

अमित शाह का पूरा कार्यक्रम

अमित शाह सुबह 11:30 बजे NFSU हॉल, गांधीनगर में VISWAS प्रोजेक्ट के अंतर्गत गुजरात पुलिस के स्टेट लेवल कमांड और कंट्रोल सेंटर त्रिनेत्रव अन्य आधुनिक तकनीकी सेवाओं का उद्घाटन करेंगे. वहीं दोपहर 3 बजे अक्षय पात्र फाउंडेशन, माणसा में प्रधानमंत्री पोषण अभियान के अंतर्गत अक्षय पात्र द्वारा नवनिर्मित मध्याह्न भोजन रसोईघर का उद्घाटन करेंगे.

इसके बाद शाह दोपहर 3:25 बजे मेन बाजार माणसा में महात्मा गांधी पुस्तकालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे. वहीं दोपहर 3:45 बजे माणसा नगरपालिका द्वारा नवनिर्मित सरदार पटेल सांस्कृतिक भवन का उद्घाटन व अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास. इसके बाद शाम 4:45 बजे माणसा के सिविल अस्पताल और शाम 5 बजे माणसा में चंद्रासर तालाब का दौरा करेंगे.

Latest News

Featured

Around The Web