योगी सरकार का बड़ा ऐलान, राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में की तीन फीसदी की बढ़ोतरी

उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि की है.
 | 
सीएम योगी
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर लिखा, ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए दिनांक 1 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% करने का निर्णय लिया है.''

लखनऊ - उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है. राज्य सरकार ने राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि की है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. ट्वीट में लिखा है कि यूपी सरकार अपने कार्मिकों को परिवार का हिस्सा मानती है.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिनांक 1 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% करने का निर्णय लिया है.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्विटर पर लिखा, ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए दिनांक 1 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31% के स्थान पर 34% करने का निर्णय लिया है.''

आगे लिखा गया कि ''यूपी सरकार अपने कार्मिकों को परिवार का हिस्सा मानती है. इसी प्रकार का भाव कर्मचारियों को आम जनता के प्रति रखना चाहिए, जिससे आम जनमानस को शासन की सुविधाओं का पूरा लाभ प्राप्त हो सके.''

Latest News

Featured

Around The Web