बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हुए कोरोना संक्रमित, होम आइसोलेशन में गए सीएम

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित हो गए हैं.वह पिछले कुछ दिनों से सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं दिखाई दे रहे थे.
 | 
नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार कोरोन पॉजिटिव हो गए हैं.आरटीपीसीआर में सीएम के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.सीएम नीतीश कुमार ने खुद को क्वोरेंटाइन कर लिया है.आरटीपीसीआर टेस्ट में इसकी पुष्टि हुई है.

पटना – बिहार में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अब सीएम नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. वह पिछले चार दिनों से बुखार से पीड़ित थे, लेकिन मंगलवार को उनमें कोरोना की पुष्टि हुई है. सीएम अपने आवास में होम आइसोलेशन में चले गए हैं. आरटीपीसीआर में सीएम के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी. सोमवार को रात में सीएम नीतीश कुमार की कोरोना जांच की गई. उनका आरटीपीसीआर जांच किया गया जिसमें सीएम को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. कोरोना के ट्रिटमेंट के निर्धारित SOP के अनुरूप सीएम का इलाज डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जा रहा है.

बताया गया है कि अभी सीएम की तबियत नियंत्रण में है. बीते कुछ दिनों में जितने लोग सीएम के संपर्क में आए हैं उनका भी जांच किया जाएगा. बिहार में कोरोना तेजी से फैल रहा है. आम से लेकर खासतक कोरोना के शिकार हुए. बीते दिनों बिहार के कई मंत्री कोरोना पॉजिटिव हुए थे.

इससे पहले सोमवार को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी. 12 जुलाई को प्रधानमंत्री के पटना आगमन पर कई मंत्री कोरोना संक्रमण की वजह से उनके कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए थे. हालांकि डॉक्टरों का मानना है कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद रिकवरी तेजी से हो रही है.

पिछले कुछ दिनों से नीतीश कुमार किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं दिखाई दे रहे थे. वह न तो पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के विदाई समारोह में शामिल हुए थे और न ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि नीतीश भाजपा से नाराजगी के चलते इन कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुए.

हालांकि, अब उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,830 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 18,159 लोग महामारी से उबर गए, जबकि 36 लोगों ने इसके आग हार मान ली. बीते पांच-छह दिनों में देश में कोरोना मामलों में तेजी से घटबढ़ हुई है.

Latest News

Featured

Around The Web