पुरी रथयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का होगा 5-5 लाख रुपये का बीमा, सरकार ने किए इंतजाम

राज्य सरकार ने आज तक की घटनाओं के आकलन के आधार पर अभी 30 लोगों के बीमा का प्रावधान किया है।
 | 
jagannath puri
पुरी के जगन्नाथ धाम में एक जुलाई को होने वाली विश्वप्रसिद्ध रथयात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मुद्देनजर ओडिशा सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। ओडिशा सरकार ने रथयात्रा के दौरान भगदड़ की आशंका को देखते हुए श्रद्धालुओ का पांच-पांच लाख रुपये का बीमा किए जाने का फैसला किया है।

पुरी : 1 जुलाई को होने वाली विश्व प्रसिद्ध पुरी रथयात्रा को लेकर ओडिशा सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। पुरी के जगन्नाथ धाम में होने वाली यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर सरकार ने श्रद्धालुओ का पांच-पांच लाख रुपये का बीमा किए जाने का फैसला किया है। ओडिशा सरकार ने रथयात्रा के दौरान भगदड़ की आशंका को चलते ये फैसला किया है। राज्य सरकार ने आज तक की घटनाओं के आकलन के आधार पर अभी 30 लोगों के बीमा का प्रावधान किया है।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण महामारी के चलते बीते दो सालों से जगन्नाथ की रथयात्रा आयोजित नहीं हो पा रही थी। लेकिन इस साल एक जुलाई को ये विश्व प्रसिद्ध रथ यात्रा निकाली जाएगी। वहीं रथों के निर्माण का काम भी जोर-शोर से चल रहा है। बता दें कि रथ का निर्माण करने के लिए प्रशासन द्वारा 200 कारीगरों को लगाया गया है।

विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा में शामिल होने के लिए देश और दुनिया से हजारों-लाखों की तादाद में श्रद्धालु पुरी के जगन्नाथ धाम में पहुंचते हैं। ऐसे में प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनकी सुरक्षा एवं अन्य इंतजामों समेत अस्पतालों में भी विशेष प्रबंध किए हैं। यही नहीं रथयात्रा के समय एक्सट्रा 40 ट्रेनें चलाने का भी निर्णय लिया गया है। पुरी रेलवे स्टेशन एवं आसपास 35 टिकट केंद्र बनाए जाएंगे। जिससे कि श्रद्धालुओं को रथयात्रा में शामिल होने के लिए किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इसके अलावा रथयात्रा के दौरान पुरी तक पहुंचने के लिए विभिन्न स्थानों से 200 अतिरिक्त बसें भी चलाई जाएंगी। सरकार ने रथयात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है।

Latest News

Featured

Around The Web