UP Matiri Recruitment 2022: इन पांच जिलों में सबसे अधिक भरे जाएंगे मैत्री कार्यकर्ताओं के पद, ज्यादा जानकारी के लिए पढ़े पूरी खबर

इन जिलों में हैं सबसे अधिक पद
जनपद - पदों की संख्या
सोनभद्र - 48
वाराणसी - 44
बलिया - 40
प्रयागराज - 38
मुजफ्फरनगर - 110
आवेदन करने से पहले ये अनिवार्य नियम
दसवीं में अनिवार्य रूप से जीव विज्ञान विषय रहा हो।
बारहवीं में जीव विज्ञान से पढ़ाई करने वाले को वरीयता दी जाएगी।
आवेदन करने वाला अभ्यर्थी चयनित क्षेत्र की ग्राम पंचायत का मूल निवासी होना चाहिए।
शरीरिरक रूप से पूर्ण स्वस्थ्य होना चाहिए।
पशुपालक के द्वार पर पहुँचकर सेवा देने में सक्षम हो।
आवेदन में वैध व्यक्तिगत पहचान पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
प्रवासी श्रमिकों/ पशु सखि/ प्रशिक्षित पैरावेट को वरीयता दी जाएगी।
कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी
अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं और उसके लिए सालों से मेहनत कर रहे हैं लेकिन आप अपनी परीक्षा में सफल नहीं हो सके या फिर आपका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलाए जा रहे बैच और फ्रीकोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस समय NDA/NA, यूपी लेखपाल, रेलवे ग्रुप D समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं जिनकी मदद से कई अभ्यर्थियों ने पहली बार में ही अपनी प्रतियोगी परीक्षा को शानदार अंकों से पास किया है। आप भी इन कोर्सेस कीमदद से अपनी बाकी की तैयारी और कंप्लीट रिवीजन कर सकते हैं तो देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।