महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार- 18 नए मंत्रियों की फाइनल लिस्ट जारी, यहां देखें

मुंबई – महाराष्ट्र में आज शिंदे कैबिनेट का विस्तार होने जा रहा है. इस दौरान 18 मंत्री शपथ लेंगे, जिनमें शिंदे गुट और बीजेपी के 9-9 मंत्री होंगे. इसके साथ ही महाराष्ट्र के मंत्रिमंडल में सदस्यों की संख्या 20 हो जाएगी. हालांकि ये संख्या अधिकतम 43 सदस्यों की संख्या से आधी से भी कम है. वहीं अब महाराष्ट्र में 18 नए मंत्रियों की फाइनल लिस्ट भी जारी कर दी गई है.
महाराष्ट्र में 18 नए मंत्रियों की फाइनल लिस्ट
शिंदे गुट के मंत्री
- तानाजी सावंत
- दीपक केसरकर
- शंभूराज देसाई
- संजय राठोड
- गुलाबराव पाटील
- उदय सामंत
- संदीपान भुमरे
- दादा भुसे
- अब्दुल सत्तार
बीजेपी के ये मंत्री लेंगे शपथ
- गिरीश महाजन
- सुरेश खाडे
- राधाकृष्ण विखे पाटील
- अतुल सावे
- चंद्रकांत पाटील
- सुधीर मुनगंटीवार
- रवींद्र चव्हाण
- विजयकुमार गावित
- मंगलप्रभात लोढा
राजभवन के दरबार हॉल में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं. कुछ ही देर में महाराष्ट्र को अब 18 नए मंत्री मिल जाएंगे. बता दें कि करीब 40 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ था जिसके बाद से विपक्ष शिंदे सरकार पर हमलावर था. वहीं अब ये इंतजार खत्म हो रहा है.
बता दें कि शिंदे ने जून में शिवसेना से बगावत की थी और कई बागी नेताओं के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोग से सरकार बना ली थी. शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. जिसके करीब 40 दिन बाद आज सीएम शिंदे के कैबिनेट का विस्तार हो रहा है.